रंग लाई भारत की कूटनीति, अरुणाचल के 5 युवकों को आज छोड़ेगा चीन

भारत और चीन के बीच एलएसी पर जारी विवाद के बीच चीन अरुणाचल के पांच नागरिकों को भारतीय सेना के हवाले करेगी. चीन के सैनिक इन युवकों को किबितू बॉर्डर के पास वाछा इलाके में लेकर आएंगे और भारतीय सेना को सौंप देंगे.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
demo photo

रंग लाई भारत की कूटनीति, अरुणाचल के 5 युवकों को आज छोड़ेगा चीन( Photo Credit : फाइल फोटो)

अरूणाचल प्रदेश के पांच नागरिकों के लापता होने के मामले में भारत की कूटनीति रंग लाई है. चीन आज इन भारतीय नागरिकों को भारत को सौंपेगा. अरुणाचल प्रदेश के एक विधायक ने चीन के सैनिकों द्वारा इन्हें उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से गुहार लगाई थी. इसके बाद हरकत में आई भारत सरकार ने कूटनीतिक स्तर पर इसकी कोशिशें तेज कर दी थी.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक 9.30 बजे चीन की सेना इन नागरिकों को भारत को सौंप सकती है. इन नागरिकों को चीन के सैनिक किबितू बॉर्डर के पास वाछा इलाके में लेकर आएंगे और भारतीय सेना को सौंप देंगे. इस बात की पुष्टि केंद्रीय मंत्री और अरुणाचल का ही प्रतिनिधित्व करने वाले किरण रिजिजू ने ट्वीट कर की है.

4 सितंबर को लापता हुए थे पांच युवक
ये युवक अपर सुबानसिरी जिले से 4 सितंबर को गलती से एलएसी के पार चले गए थे. लापता युवकों के नाम तोच सिंगकम, प्रसात रिंगलिंग, डोंग्टू इबिया, तनु बाकर और नगारु डिरी हैं. इससे पहले मार्च में 21 साल के युवक को 19 दिन तक रखने के बाद चीनी आर्मी ने छोड़ा था. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री की इस मुलाकात में दोनों देशों में चल रहा तनाव पर भी बात हुई थी. दोनों ही देशों के विदेश मंत्रियों ने तनाव खत्म करने के कदमों पर भी चर्चा की थी.

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment