logo-image

भारत में कोरोना के मामले 18 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में मिले करीब 53 हजार मरीज

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 18 लाख के पार पहुंच गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में करीब 53 नए मरीज मिले हैं.

Updated on: 03 Aug 2020, 11:07 AM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले 18 लाख के पार पहुंच गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में करीब 53 नए मरीज मिले हैं. जबकि एक दिन में 771 मरीजों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. जिसे मिलाकर भारत में कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 38 हजार से पार हो गई है. 

यह भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के टीके के दूसरे-तीसरे चरण के मानव परीक्षण को मिली मंजूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 52,972 मामले और 771 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. देश में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 18,03,696 हो गई है, जिसमें से अब 5,79,357 एक्टिव केस हैं. जबकि 1,186,203 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से अब तक 38,135 लोगों की मौत हो चुकी है.  

यह भी पढ़ें: कोविड-19 का टीका किसे पहले लगाया जाएगा, अमेरिका में इसको लेकर छिड़ी बहस

डेटा के मुताबिक, कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 65.44 प्रतिशत हो गई है. जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. यह लगातार पांचवा दिन है, जब देश में कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. भारत में रविवार को कोविड-19 के मामले 17 लाख के पार हो गए थे.

उधर, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 2 अगस्त तक देश में टेस्ट किए गए कोरोना वायरस सैंपलों की कुल संख्या  2,02,02,858 हो गई है, जिसमें 3,81,027 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया.