भारत में कोरोना का आंकड़ा 61 लाख के पार, 70 हजार से अधिक नए मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में 70 हजार से अधिक लोग इस घातक वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Coronavirus  COVID 19

भारत में कोरोना का आंकड़ा 61 लाख के पार, 70 हजार से अधिक नए मामले( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में 70 हजार से अधिक लोग इस घातक वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ देश में कोविड-19 महामारी से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 61 लाख के पार पहुंच गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 776 मरीजों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है, जिन्हें मिलाकर अब देश में कुल मृतकों की संख्या 96 हजार के आंकड़े को पार कर गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: World Heart Day: ऐसे रखें अपने दिल का ख्याल, इन चीजों को गलती से न करें नजरअंदाज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 70589 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा 776 और मरीजों की मौत हो गई है. अब देश में इस महामारी से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 61 लाख के आंकड़े को पार करके 61,45,292 तक पहुंची है. इनमें से देशभर में अब तक 96,318 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है. 

यह भी पढ़ें: राफेल जैसी डील में अब लागू नहीं होगी ऑफसेट पॉलिसी, सरकार ने किया खत्म

फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 9,47,576 सक्रिय मामले हैं. अच्छी बात यह है कि भारत में कोविड-19 से संक्रमित 51,01,398 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में 28 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,31,10,041 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 11,42,811 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

Source : News Nation Bureau

covid-19 India Corona Case corona-virus कोविड-19 कोरोनावायरस
      
Advertisment