logo-image

भारत में कोरोना का आंकड़ा 51 लाख के पार, करीब 98 हजार नए मरीज मिले

भारत में कोरोना वायरस बहुत तेजी से कहर बरपा रहा है. अब तक देश में पहली बार इस घातक रोग से करीब 98 हजार संक्रमित पाए गए हैं.

Updated on: 17 Sep 2020, 10:00 AM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस बहुत तेजी से कहर बरपा रहा है. अब तक देश में पहली बार इस घातक रोग से करीब 98 हजार संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही भारत में कोविड 19 के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 51 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में देश में 11 से अधिक मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अब देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 83 हजार के आंकड़े को पार कर गई है.

यह भी पढ़ें: देश में झूठ और नफरत फैलाने वाले 7819 वेबसाइट पेज और अकाउंट हुए ब्लॉक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 97,894 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जबकि 1,132 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है. देश में अब कोविड 19 के कुल मरीजों का आंकड़ा 51 लाख के पार हो गया है. नए मरीज सामने आने के बाद देश में मरीजों की कुल संख्या 51,18,254 हो गई है. इनमें से 83,198 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी जन्मदिन विशेषः कदम जमीन पर और भरोसा आसमान पर 

देश में कोरोना वायरस के फिलहाल 10,09,976 सक्रिय मामले हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 40,25,080 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देशभर में 16 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 6,05,65,728  सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 11,36,613 सैंपल कल टेस्ट किए गए.