भारत में कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. देश में एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा करीब 50 हजार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसी के साथ भारत में कोविड-19 (COVID 19) के कुल मरीजों की संख्या 14 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में 708 मरीजों की मौत के बाद कोरोना वायरस से मरने वालों का संख्या भी 33 हजार के करीब पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में राज्यपाल और मुख्यमंत्री आमने-सामने, CM के जवाब से संतुष्ट नहीं गवर्नर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में अब तक एक दिन में सर्वाधिक 49,931 नए कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोविड 19 के कुल मामले 14 लाख के आंकड़े को पार कर 14,35,453 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 708 और मरीजों की भी मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कोरोना वायरस से कुल 32,771 मरीजों की जान चली गई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Political crisis LIVE: सुप्रीम कोर्ट में यू-टर्न लेंगें स्पीकर जोशी, याचिका ले सकते हैं वापस
इसके अलावा देश में अभी कोरोना वायरस के 4,85,114 एक्टिव मामले हैं. हालांकि राहत वाली बात यह है कि अब तक 9,17,568 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, कोविड-19 के 26 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 1,68,06,803 हो गई है, जिसमें 5,15,472 सैंपलों का टेस्ट रविवार को किया गया, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.