भारत में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में 86 हजार से अधिक लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मरीजों का आंकड़ा 58 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि 24 घंटे में 11 सौ से अधिक मरीजों की मौत हुई है. अब देश में इस घातक वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 92 हजार के पार जा पहुंची है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 86,052 नए मामले सामने आए हैं और 1,141 मौतों हुई हैं. देश में कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 58,18,571 हो गई है. इनमें से देशभर में कोरोना के 9,70,116 सक्रिय मामले हैं. जबकि भारत में अब तक कोविड-19 से 92,290 मौतें हो गई हैं. देश में अब तक 47,56,165 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.
दुनिया में अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश है. हालांकि कोरोना मरीजों की रिकवरी के मामले में भारत सबसे आगे है. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 24 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 6,89,28,440 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 14,92,409 सैंपल कल टेस्ट किए गए.