logo-image

भारत में कोरोना के मामले 56 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 83 हजार से अधिक मरीज

भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में देश के अंदर 83000 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

Updated on: 23 Sep 2020, 09:54 AM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में देश के अंदर 83 हजार से अधिक लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसी के साथ इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 56 लाख के पार पहुंच गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 1 हजार से अधिक मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अब कोरोना वायरस से मरने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 90 हजार के पार जा पहुंचा है.

यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PM मोदी की 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक आज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 83,347 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि 1,085 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है. अब देश में इस महामारी से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 56 लाख के आंकड़े को पार करके 5,646,011 तक जा पहुंची है. इनमें से अब तक 90,020 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है. फिलहाल भारत में कोविड-19 के 9,68,377 सक्रिय मामले हैं.

यह भी पढ़ें: स्कूल और कॉलेजों के फीस भरने के लिए केंद्र सरकार दे रही है 11000 रुपए, जानें सच

हालांकि अच्छी बात यह है कि देश में अब तक 45,87,614 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. भारत में रिकवरी दर 81 प्रतिशत के करीब हो गई है, जबकि मृत्यु दर लगभग 1.60 प्रतिशत है. संक्रमण के मामलों की संख्या में भारत दुनिया में केवल अमेरिका से पीछे है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस वायरस से उबरने के मामले में यह दुनिया में पहले नंबर पर है. उधर, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने सोमवार को एक दिन में 9,53,683 नमूनों का परीक्षण किया, जिसके बाद अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 6,62,79,462 हो चुकी है.