logo-image

भारत में कोरोना का आंकड़ा 52 लाख के पार, 24 घंटे में 96 हजार से अधिक मरीज मिले

भारत में कोरोना वायरस महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में 96000 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

Updated on: 18 Sep 2020, 10:24 AM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में 96 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही देश में कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 52 लाख के पार पहुंच गया है, जबकि इस घातक वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या 84 हजार के पार जा पहुंची है. पिछली 24 घंटे के अंदर करीब 1200 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: डिफेंस सेक्टर में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 96,424 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जबकि 1,174 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि कल के मुकाबले आज थोड़ी राहत मिली है, क्योंकि गुरुवार को देश में 98000 के करीब मरीज मिले थे. अब देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 52 लाख के आंकड़े को पार कर 52,14,678 पहुंच गई है. इनमें से अब तक 84,372 मरीज मर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: पानी में बह गए करोड़ों रुपए, बिहार में उद्घाटन से पहले ही पुल जमींदोज

फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के 10,17,754 एक्टिव मामले हैं. अच्छी खबर यह है कि देश में अब तक 41,12,552 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक़, देशभर में 17 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 6,15,72,343 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 10,06,615 सैंपल कल टेस्ट किए गए.