logo-image

भारत में कोरोना का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 77 हजार से अधिक मरीज मिले

देश के अंदर अब तक सबसे ज्यादा 77 हजार से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही भारत में कुल मरीजों का आंकड़ा 34 लाख के नजदीक पहुंच चुका है.

Updated on: 28 Aug 2020, 09:43 AM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण कहर बरपा रहा है. हर रोज देश में इस रोग के मरीजों की रिकॉर्डतोड़ संख्या सामने आ रही है. एक दिन में देश के अंदर अब तक सबसे ज्यादा 77 हजार से भी अधिक लोग कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही भारत में कुल मरीजों का आंकड़ा 34 लाख के नजदीक पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटे में एक हजार से अधिक मरीजों की मौत भी हुई है, जिसे मिलाकर देश में अब तक 61 हजार से अधिक मरीजों की मौत हो गई है. 

यह भी पढ़ें: यूजीसी फाइनल परीक्षाएं होंगी या नहीं, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 77,266 नए मरीज मिले हैं, जबकि 1057 मरीजों की मौत हो गई है. देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 33,87,501 पहुंच गई है. जिनमें से अब तक देश में 61,529 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल देश में 7,42,023 सक्रिय मामले हैं. हालांकि 25,83,948 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ऐसा न हुआ तो कांग्रेस 50 सालों तक विपक्ष में बैठी रहेगी: आजाद

उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देशभर में 27 अगस्त तक टेस्ट किए गए कोरोना वायरस के सैंपल की कुल संख्या 3,94,77,848 हो गई है, जिसमें 9,01,338 सैंपल का टेस्ट कल किया गया.