जम्मू कश्मीर के उरी में रविवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 17 जवान शहीद हो चुके हैं। उरी में शहीद हुए 17 जवानों में से 15 जवान बिहार रेजिमेंट के थे। जबकि 2 जवान डोगरा रेजिमेंट से थे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एनएसजी, सेना, आईबी चीफ़ के साथ हाईलेवल समीक्षा मीटिंग की। देश भर में लोग इन शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रविवार को DGMO ने इस हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने की बात कही। गौरतलब है कि इससे पहले 2 जनवरी को भी जैश-ए-मोहम्मद ने पठानकोट में एयरबेस को निशाना बनाया था। सोमवार को उरी में हुए आतंकी हमले में शहीदों की लिस्ट जारी की गई है। इसके साथ ही शहीदों को श्रीनगर में पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
इनके शौर्य को देश नहीं भूलेगा-
1)- सूबेदार करनैल सिंह (जम्मू-कश्मीर)
2)- हवलदार रवि पॉल (जम्मू-कश्मीर)
3)- सिपाही राकेश सिंह (बिहार)
4)- नायक एसके विदार्थी (बिहार)
5)- हवलदार अशोक कुमार सिंह (बिहार)
6)- सिपाही नईमन कुजुर (झारखंड)
7)- सिपाही जावरा मुंडा (झारखंड)
8)- हवलदार एनएस रावत (राजस्थान)
9)- सिपाही गणेश शंकर (उत्तर प्रदेश)
10)- सिपाही बिस्वजीत घोरई (पश्चिम बंगाल)
11)-सिपाही जी दलई (पश्चिम बंगाल)
12)- सिपाही राजेश कुमार सिंह (उत्तर प्रदेश)
13)- लांस नायक आरके यादव (उत्तर प्रदेश)
14)- सिपाही हरिंदर यादव (उत्तर प्रदेश)
15)- सिपाही टीएस सोमनाथ (महाराष्ट्र)
16)-सिपाही उके जनराव (महाराष्ट्र)
17)-लांस नायक जी शंकर (महाराष्ट्र)
18)- के विकास जनार्दन ( महाराष्ट्र)
Source : News Nation Bureau