/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/29/saina-nehwal-bjp-63.jpeg)
बीजेपी में शामिल होते हुए सायना नेहवाल( Photo Credit : https://twitter.com/BJP4India)
भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने बुधवार को बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) जॉइन कर लिया. सायना ने देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की. इतना ही नहीं सायना नेहवाल की बहन चंद्रांशु ने भी उनके साथ बीजेपी जॉइन की.
ये भी पढ़ें- ZIM vs SL: जिम्बाब्वे ने पहली पारी में बनाए 406 रन, श्रीलंका ने की सधी हुई शुरुआत
Saina Nehwal's sister Chandranshu also joined BJP https://t.co/UwmOe8Hifypic.twitter.com/29BDF4G2QW
— ANI (@ANI) January 29, 2020
बता दें कि इससे ठीक पहले ऐसी खबर आई थी कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगी. खेल के बाद राजनीति में शामिल हो चुकीं सायना आज से अपने जीवन की नई पारी की शुरूआत कर रही हैं. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के बाद वह हाल के वर्षों में दूसरी बड़ी खिलाड़ी हैं जो बीजेपी में शामिल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- निर्भया के एक दोषी मुकेश की फांसी पक्की, सारे कानूनी दांवपेंच खत्म
Badminton player @NSaina joins BJP in the presence of BJP National General Secretary Shri @ArunSinghbjp. pic.twitter.com/b6NEnDBMUT
— BJP (@BJP4India) January 29, 2020
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गौतम गंभीर भी बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पूर्वी दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा था. गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- CAA को लेकर मुस्लिमों को उन्हीं समाज के लोग गुमराह कर रहे हैं : मोहन भागवत
बताते चलें कि इन खिलाड़ियों के अलावा पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट भी बीजेपी में शामिल हुए थे. हालांकि योगेश्वर और बबीता दोनों को ही हरियाणा विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था.
Source : News Nation Bureau