logo-image

दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने बहन चंद्रांशु के साथ जॉइन की बीजेपी

सायना नेहवाल की बहन चंद्रांशु भी उनके साथ बीजेपी में शामिल हो गई हैं.

Updated on: 29 Jan 2020, 01:13 PM

नई दिल्ली:

भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने बुधवार को बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) जॉइन कर लिया. सायना ने देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की. इतना ही नहीं सायना नेहवाल की बहन चंद्रांशु ने भी उनके साथ बीजेपी जॉइन की.

ये भी पढ़ें- ZIM vs SL: जिम्बाब्वे ने पहली पारी में बनाए 406 रन, श्रीलंका ने की सधी हुई शुरुआत

बता दें कि इससे ठीक पहले ऐसी खबर आई थी कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगी. खेल के बाद राजनीति में शामिल हो चुकीं सायना आज से अपने जीवन की नई पारी की शुरूआत कर रही हैं. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के बाद वह हाल के वर्षों में दूसरी बड़ी खिलाड़ी हैं जो बीजेपी में शामिल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- निर्भया के एक दोषी मुकेश की फांसी पक्‍की, सारे कानूनी दांवपेंच खत्‍म

बताते चलें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गौतम गंभीर भी बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पूर्वी दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा था. गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- CAA को लेकर मुस्लिमों को उन्हीं समाज के लोग गुमराह कर रहे हैं : मोहन भागवत

बताते चलें कि इन खिलाड़ियों के अलावा पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट भी बीजेपी में शामिल हुए थे. हालांकि योगेश्वर और बबीता दोनों को ही हरियाणा विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था.