सेना का दुश्मनों को जवाब, एयर डिफेंस सिस्टम और हथियार पूरी तरह अलर्ट, मिलेगा करारा जवाब

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर भारतीय सेना के तीन अंग, आर्मी, एयरफोर्स और नेवी ने साफ कर दिया है कि वो दुश्मन के किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर भारतीय सेना के तीन अंग, आर्मी, एयरफोर्स और नेवी ने साफ कर दिया है कि वो दुश्मन के किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सेना का दुश्मनों को जवाब, एयर डिफेंस सिस्टम और हथियार पूरी तरह अलर्ट, मिलेगा करारा जवाब

तीनों सेना की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस (IANS)

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर भारतीय सेना के तीन अंग, आर्मी, एयरफोर्स और नेवी ने साफ कर दिया है कि वो दुश्मन के किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारतीय सेना ने गुरुवार को कहा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान वायुसेना के हमले के प्रयास के मद्देनजर एयर डिफेंस सिस्टम और जमीनी हथियार हाई अलर्ट पर हैं जवान भी पूरी तरह तैयार हैं. मेजर जनरल एस.एस. महाल ने मीडिया को बताया कि बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना ने एक ब्रिगेड मुख्यालय, एक बटालियन मुख्यालय और जम्मू-कश्मीर में लॉजीस्टिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का प्रयास किया.

Advertisment

तीनों सेनाओं द्वारा बुलाए गए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों की उच्चस्तरीय तैयारी के कारण उनके मंसूबे नाकाम हो गए. एयर वाइस मार्शल आर.जी.के. कपूर ने पाकिस्तान के दावे को खारिज कर दिया और कहा कि मिग-21 बिसोन द्वारा एक एफ16 को मार गिराया गया.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने बुधवार को एफ-16 का प्रयोग नहीं किया था. भारतीय सेना के तीनों अंगों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वायुसेना के मार्शल आरजीके कपूर ने कहा, 'भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों को घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी विमानों को रोकने का काम सौंपा गया और उन्हें नाकाम करने में कामयाब रहे. पाकिस्तान एयर फोर्स जेट ने बम भी गिराए, लेकिन इससे कुछ नुकसान नहीं हुआ.' उन्होंने घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा, 'एक पाकिस्तानी एफ-16 को भारतीय वायुसेना के मिग-21 बायसन विमान ने मार गिराया था. भारतीय सीमा के पूर्वी राजौरी में एफ-16 के कुछ टुकड़े मिले.' इसके साथ ही एयर वाइस मार्शल ने विंग कमांडर की रिहाई पर ख़ुशी जाहिर की.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सेना ने पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया. पाक को बेनकाब करते हुए एयर वाईस मार्शल ने बताया कि इस मिशन में एफ-16 का इस्तेमाल हुआ, इसे लेकर हमारे पास पर्यापत सबूत है. एम्रार के कुछ हिस्से एयर टू एयर मिसाइल जो सिर्फ पाकिस्तान के एफ-16 में होती है उसका हिस्सा हमें पूर्वी राजौरी में मिला.

Source : News Nation Bureau

indian-army Air force indian defense
Advertisment