Advertisment

म्यांमार ने किया भारतीय क्षेत्र का अतिक्रमण: मणिपुर कलेक्टर

म्यांमार की सीमा से सटे मणिपुर जिले के कलेक्टर ने रविवार को कहा कि भारतीय क्षेत्र के एक हिस्से पर अतिक्रमण कर लिया गया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
म्यांमार ने किया भारतीय क्षेत्र का अतिक्रमण: मणिपुर कलेक्टर

म्यांमार सीमा पर भारतीय क्षेत्र का हुआ अतिक्रमण (फाइल फोटो)

Advertisment

म्यांमार की सीमा से सटे मणिपुर जिले के कलेक्टर ने रविवार को कहा कि भारतीय क्षेत्र के एक हिस्से पर अतिक्रमण कर लिया गया है और उन्होंने सीमा के सीमांकन खंभे के स्थान को प्रमाणित करने वाली एक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया है।

टेंग्नौपाल के कलेक्टर ए. टोंबीकांता ने बताया कि क्वाथा खूनौ गांव के निवासियों की शिकायत आने के बाद वह सत्यापित सीमा स्तंभों की वास्तविक जगह की पहचान कर रहे हैं।

ग्रामीणों की शिकायत है कि स्तंभ सीमा क्षेत्र संख्या 81 गांव के अंदर स्थित है, जो भारतीय क्षेत्र के तीन किलोमीटर अंदर पड़ता है।

उन्होंने कहा कि 22 मई के बाद, जिस दिन से उन्हें टेंग्नौपाल में तैनात किया गया है, तब से वह राज्य के गृह विभाग के दबाव में हैं। उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है कि वह इस पर हस्ताक्षर करें, क्योंकि इस क्षेत्र में कोई विवाद नहीं है।

टोंबीकांता ने कहा कि हालांकि दस्तावेज में सीमा स्तंभ संख्या 81 का जिक्र है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में सरकार को यह भी सुझाव दिया है कि सीमा स्तंभ संख्या 82 और 83 के जगह की भी जांच की जाए।

क्वाथा खूनौ के निवासियों का कहना है कि सीमा स्तंभ संख्या 81 और अन्य उप स्तंभ गांव के भीतर स्थित हैं और उन्होंने दावा किया कि उन्हें नई सीमा की स्थिति की कोई जानकारी नहीं है।

और पढ़ें: J&K: सेना ने लश्कर के दो आतंकियों को किया ढेर, तीसरे ने किया सरेंडर

Source : IANS

Myanmar Indian Territory encroachment manipur border Manipur manipur collector
Advertisment
Advertisment
Advertisment