/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/21/china-indian-52.jpeg)
एलएसी पर पर जवानों का परीक्षण ( Photo Credit : twitter )
अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन को कड़ा जवाब देने के लिए भारतीय जवान दिन रात पसीना बहा रहे हैं. यहां की विपरीत परिस्थितियों में भी भारतीय सेना के जावान कठिन परिश्रम कर रहे हैं. चीन को करारा जवाब देने के लिए लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर भारतीय जवानों का पहरा है. यहां से चीन की हर गतिविधियों पर नजर रखने की कोशिश हो रही है. चीन से किसी भी खतरे निपटने को लेकर भारतीय सेना के सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास तवांग सेक्टर में कड़ा अभ्यास कर रहे हैं. प्रशिक्षण के दौरान जवानों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है, जिसमें जवान मारो-मारो का नारा लगा रहे हैं. भारतीय सेना के जवानों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास तवांग क्षेत्र में दुश्मन के टैंक को नष्ट करने के लिए युद्ध अभ्यास का प्रदर्शन किया.
#WATCH Indian Army soldiers undergo aggressive training, vigorous exercise, and meditation for the troops in rough climate conditions and terrains of the Eastern Sector in Arunachal Pradesh pic.twitter.com/NUy8xhvBJH
— ANI (@ANI) October 21, 2021
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर चौकसी कड़ी दी गई है. चीन की चुनौती से निपटने को लेकर सेना ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है. संवेदनशील अग्रिम चौकियों पर एम 777 होवित्जर और स्वीडन की बोफोर्स तोपों के अलावा उन्नत एल 70 एंटी एयरक्राफ्ट तोपों को भी तैनात करा गया हैै.
दुश्मन के टैंकों को नष्ट करने का युद्ध अभ्यास
भारतीय सेना के जवान इन दिनों दुश्मन के टैंकों को नष्ट करने को लेकर युद्धाभ्यास कर रहें हैं। बीते साल पांच मई को पूर्वी लद्दाख सीमा के पैंगोंग झील क्षेत्रों में भारत चीनी सैनिक आमने सामने आ गए थे। मतभेद के कारण हिंसक झड़पों में भारत के कई जवान शहीद हो गए थे, वहीं, बड़ी संख्या में चीनी सैनिक के मारे जाने की खबरे आईं थीं। इसके बाद दोनों पक्षों ने धीरे-धीरे हजारों सैनिकों के साथ भारी हथियारों को लेकर अपनी तैनाती बढ़ा दी थी।
HIGHLIGHTS
- प्रशिक्षण के दौरान जवानों का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
- लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर भारतीय जवानों का पहरा है.
Source : News Nation Bureau