ब्रिटेन में हेट अटैक, संसद के बाहर भारतीय सिख की पगड़ी खींची

ब्रिटेन में हेट अटैक की घटना सामने आई है। ब्रिटिश संसद के बाहर भारतीय सिख नागरिक की पगड़ी खींचने की कोशिश की गई। पीड़ित ने स्कॉटलैंड यार्ड में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
ब्रिटेन में हेट अटैक, संसद के बाहर भारतीय सिख की पगड़ी खींची

इको सिख पर्यावरण कार्यकर्ता रवनीत पाल सिंह (दाएं) और बीच में लेबर पार्टी के सांसद तनमनजीत सिंह धे

ब्रिटेन में हेट अटैक की घटना सामने आई है। ब्रिटिश संसद के बाहर भारतीय सिख नागरिक की पगड़ी खींचने की कोशिश की गई। पीड़ित ने स्कॉटलैंड यार्ड में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है।

Advertisment

सिख पर्यावरण कार्यकर्ता और इको सिख के दक्षिण एशिया प्रोजेक्ट मैनेजर रवनीत पाल सिंह का कहना है कि वो लेबर पार्टी के सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी से मुलाकात के लिए पोर्टक्युलिस हाउस में प्रवेश करने के लिए सेक्योरिटी लाइन में खड़े थे उसी समय उनपर एक शेव्त व्यक्ति ने हमला किया।

पोर्टक्युलिस हाउस ब्रिटिश पार्लियामेंट के हाउस ऑफ कॉमन्स का हिस्सा है। सिंह ने कहा कि जब वो वहां अपनी बारी आने का इंतज़ार कर रहे थे तभी उस शख्स ने उनपर हमला कर दिया। वो ‘मुस्लिमों वापस जाओ’ चिल्लाते हुए उनकी पगड़ी खींचने की भी कोशिश की।

उन्होंने कहा, 'वो अंग्रेज़ी नहीं बोल रहा था लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि वो नस्ली टिप्पणी कर रहा था। मैं ज्यादा नहीं समझ पाया कि वो क्या कह रहा है लेकिन इतना ज़रूर समझा कि उसने मुस्लिम और गो-बैक शब्दों का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने कहा है कि उसकी हरकतों कैमरे में रेकॉर्ड हो गई हैं और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।'

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वो चिल्लाया क्यों और उसके क्यों मेरी पगड़ी खींची। मैं मेरी पगड़ी को गिरने से बचाने में सफल रहा, लेकिन वो भाग गया और चिल्लाया। ये एक परेशान करने वाली घटना थी।'

पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा है कि वो इस मामले की जांच कर रही है।

और पढ़ें: पाक पर दवाब बनाने के अमेरिकी कदम पर चीन और सऊदी अरब का रोड़ा

लेबर पार्टी के सांसद धेसी ने इस घटना पर दुख जताया है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यह जानकर बेहद निराशा हुई कि नफरत से भरे एक व्यक्ति ने मुझसे मिलने के लिए ब्रिटिश संसद के बाहर खड़े मेरे एक अतिथि की पगड़ी खींचने की कोशिश की। मुझे उम्मीद है कि ब्रिटेन की मेट्रो पुलिस इस पर तत्काल कार्रवाई करेगी।’

पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा है कि वो इस मामले की जांच कर रही है।

और पढ़ें: नीरव मोदी को PNB का जवाब, कहा- रकम लौटाने की ठोस योजना बताएं

Source : News Nation Bureau

Indian Sikh activist UK Parliament Racist Attack turban
      
Advertisment