/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/25/vasuki-train-61.jpg)
Indian Railway : 'अनाकोंडा', 'शेषनाग' के बाद दौड़ा 3.5 KM का 'वासुकी'( Photo Credit : File Photo)
भारतीय रेलवे ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है. रेलवे ने देश की सबसे लंबी साढ़े तीन किलोमीटर लंबी वासुकी ट्रेन (Goods Train) सफलतापूर्वक चलाई, जिसमें पांच इंजन लगाए गए थे. पांचों इंजन को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल से जोड़ा गया, ताकि उनमें सामंजस्य बनी रहे और उनके साथ 295 डिब्बों को पटरी पर दौड़ाया जा सके. इससे पहले रेलवे ने देश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के 44 सेट के निर्माण का ठेका दिया है, वहीं वासुकी नाग नाम की सबसे लंबी मालगाड़ी चलाकर इतिहास रच दिया है.
इसके पहले भारत में सबसे लंबी ट्रेन शेषनाग के नाम पर चलाई गई थी. चार ट्रेनों को जोड़कर इसे चलाया गया था. शेषनाग से पहले तीन ट्रेनों को जोड़कर अनाकोंडा ट्रेन चलाई गई थी और अब वासुकी नाग ट्रेन चली है. यह ट्रेन रायपुर रेल मंडल के भिलाई से विलासपुर रेलमंडल के कोरबा के लिए चली.
भारतीय रेल ने एक और नया कीर्तिमान बनाते हुए #SECR में पहली बार 5 रेक जोड़कर 3.5 किमी लंबी वासुकी ट्रेन का परिचालन किया गया।
इससे एक पाथ पर अधिक ट्रेनें चलाई जाने से मालढुलाई के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन लाते हुए कम समय में अधिक औद्योगिक उत्पादों को पहुंचाना सुनिश्चित हो रहा है। pic.twitter.com/g4AYrfq43x
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 24, 2021
बता दें कि मालगाड़ी के लिए अलग से बनी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर दावा किया जा रहा है कि उस पर डेढ़ किलोमीटर की ट्रेन चलेगी. जबकि रेलवे ने अब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी ट्रेन चलाकर इतिहास रच दिया है.
इस तरह मालगाड़ी के परिचालन समय को कम करने, स्टाफ की बचत और ग्राहकों को तत्काल डिलीवरी देने के लिए बड़ी-बड़ी मालगाड़ियां चलाई जा रही हैं.
Source : News Nation Bureau