New Update

प्लेटफॉर्म पर लगा पोस्टर
भारतीय रेलवे ने हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए अनोखे पोस्टर्स लगाए हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों के मशहूर डायलॉग्स को थोड़ा-सा चेंज करते हुए सफाई का संदेश दिया है। जैसे- 'जा सिमरन जा, प्लेटफॉर्म भी साफ रखते हुए जा', 'अरे ओ सांभा कितना जुर्माना रखे हैं सरकार' और सांभा के जवाब में लिखा है कि 'पूरे 500 रुपए सरदार'।
Source : News Nation Bureau