भारतीय रेल ने अपने यात्रियों को दिया तोहफा, सफर के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएं

भारतीय रेल यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए AC-III टियर में नई तरह की बोगियों को जोड़ने जा रहा है। ये बोगियों में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी।

भारतीय रेल यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए AC-III टियर में नई तरह की बोगियों को जोड़ने जा रहा है। ये बोगियों में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
भारतीय रेल ने अपने यात्रियों को दिया तोहफा, सफर के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएं

भारतीय रेल यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए AC-III टियर में नई तरह की बोगियों को जोड़ने जा रहा है। ये बोगियों में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी।

Advertisment

यात्रा के दौरान अब यात्रियों को चाय पीने के लिए पेंट्रीकार वालों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यात्री अपने मन के अनुसार चाय और काफी का मजा जब चाहें तब ले सकते हैं। इसके लिए चाय और कॉफी की मशीनें लगाई जायेंगी।

ट्रेन में महिलाओं के साथ छेड़-छाड़ और आए दिन चोरी की वारदातों को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाएंगे। इन डिब्बों को जीपीएस सिस्टम से भी लैस किया जाएगा।

रेलवे की माने तो ये नये डिब्बे नवंबर महीने में तैयार हो जायेंगे। ये नए कोच फिलहाल हमसफर ट्रेनों में आजमाएं जायेंगे। अगर ट्रायल ठीक रहा तो इसे अन्य ट्रेनों में भी जोड़ा जा सकता है।

सफर के दौरान अक्कसर आपने ऐसा देखा होगा कि डिब्बों और टॉयलेट्स की दिवारों पर गंदे-गंदे चित्र बनाया हुआ रहता है या कुछ भद्दी बातें लिखीं रहती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए रेलवे बोगियों और टॉयलेट्स की दीवारों पर जेल कोटिंग भी करेगा जिससे कि ऐसा करना मुश्किल हो जाएगा।

Source : News Nation Bureau

INDIAN RAILWAYS
Advertisment