विदेशी टूरिस्टों को लुभाएगा भारतीय रेलवे, अब शीशे के कोच से देख सकेंगे कश्मीर की वादियां

भारतीय ट्रेनों के डिब्बों को खूबसूरत और मनोरंजन के साधनों से भरपूर बनाने की कोशिश की जा रही है। डिब्बों की छत और खिड़कियों को शीशे से बनाने की कवायद की जा रही है।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
विदेशी टूरिस्टों को लुभाएगा भारतीय रेलवे, अब शीशे के कोच से देख सकेंगे कश्मीर की वादियां

दिसंबर से आप कर सकेंगे नए कोचेज़ में सफर

फिल्मों में दिखने वाली विदेशी ट्रेनों जैसे सफर का आनंद अब भारतीय रेलवे की ट्रेनों में भी मिलेगा। दरअसल भारतीय ट्रेनों के डिब्बों को खूबसूरत और मनोरंजन के साधनों से भरपूर बनाने की कोशिश की जा रही है। डिब्बों की छत और खिड़कियों को शीशे से बनाने की कवायद की जा रही है। वहीं इसके अलावा ट्रेन में मनोरंजन के साधनों का भी इंतज़ाम किया जाएगा। इसके साथ ही घूमने वाली कुर्सियों को भी लगायी जाएंगी।

Advertisment

आईआरसीटीसी के मुताबिक ये बदलाव पर्यटन को बढ़ावा देने और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए किये जा रहे हैं।

आईआरसीटीसी, रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (RDSO) और इंटिगरल कोच फैक्टरी (ICF) ने संयुक्त रूप से पेरंबूर की फैक्ट्री में कांच की छत वाली ट्रेन को डिजाइन किया है, जिसका परिचालन इस वर्ष दिसंबर से शुरू होगा.

rdso INDIAN RAILWAYS IRCTC ICF
      
Advertisment