/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/11/49-train.jpg)
दिसंबर से आप कर सकेंगे नए कोचेज़ में सफर
फिल्मों में दिखने वाली विदेशी ट्रेनों जैसे सफर का आनंद अब भारतीय रेलवे की ट्रेनों में भी मिलेगा। दरअसल भारतीय ट्रेनों के डिब्बों को खूबसूरत और मनोरंजन के साधनों से भरपूर बनाने की कोशिश की जा रही है। डिब्बों की छत और खिड़कियों को शीशे से बनाने की कवायद की जा रही है। वहीं इसके अलावा ट्रेन में मनोरंजन के साधनों का भी इंतज़ाम किया जाएगा। इसके साथ ही घूमने वाली कुर्सियों को भी लगायी जाएंगी।
आईआरसीटीसी के मुताबिक ये बदलाव पर्यटन को बढ़ावा देने और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए किये जा रहे हैं।
Brilliance and innovation : Railways to Introduce Glass Top Coaches in Kashmir Valley. Enjoy the view of the beautiful valley pic.twitter.com/elWKwU6a3L
— Ashish (@ashishtikoo31) October 10, 2016
आईआरसीटीसी, रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (RDSO) और इंटिगरल कोच फैक्टरी (ICF) ने संयुक्त रूप से पेरंबूर की फैक्ट्री में कांच की छत वाली ट्रेन को डिजाइन किया है, जिसका परिचालन इस वर्ष दिसंबर से शुरू होगा.