Advertisment

भारतीय रेल का यात्रियों का 'Summer Special Train' का तोहफा, यहां से करें Ticket बुकिंग

यात्री टिकट की बुकिंग IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर कर सकते हैं. रिजर्वेशन काउंटर से भी टिकट खरीदे जा सकते हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
भारतीय रेल का यात्रियों का 'Summer Special Train' का तोहफा, यहां से करें Ticket बुकिंग

रेलवे ने चलाई कई summer special train (सांकेितक चित्र)

Advertisment

भारतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए कई 'समर स्पेशल ट्रेन' (Summer special train) का ऐलान कर रही है. पश्चिम रेलवे ने बताया कि उदयपुर से पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी. यात्री टिकट की बुकिंग IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर कर सकते हैं. रिजर्वेशन काउंटर से भी टिकट खरीदे जा सकते हैं.

'समर स्पेशल ट्रेन' (Summer special train) लिस्ट

- भगत की कोठी जोधपुर से बांद्रा टर्मिनस तक सप्ताह में 2 बार स्पेशल ट्रेन चलेगी. ये ट्रेन 28 अप्रैल तक है.

-09725 नंबर (जयपुर से दिल्ली कैंट) सप्ताह में 3 बार चलेगी. 2 अप्रैल से शुरू हो चुकी है ये 28 जून तक चलेगी.

- उदयपुर से जम्मूतवी के बीच भी 27 जून तक स्पेशल ट्रेन चलेगी. ये गरीब रथ स्पेशल ट्रेन सेवा है.

- ट्रेन नंबर 04971 उदयपुर से जम्मूतवी के बीच चलेगी.

- जयपुर बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी 26 जून तक चलेगी. साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी 26 जून तक चलेगी.

- ट्रेन नंबर 09723 हर बुधवार को जयपुर से 8.10 बजे रवाना होगी.

- ट्रेन नंबर 09724 बांद्रा टर्मिनस से हर गुरुवार को 6.15 बजे चलेगी.

- शालीमार कोलकाता से जयपुर के बीच 24 जून तक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी.

- ट्रेन नंबर 08061 शालीमार कोलकाता से 20.20 बजे सोमवार को चलेगी.

- ट्रेन नंबर 08062 जयपुर से हर बुधवार को 12.50 बजे चलेगी.

- अहमदाबाद से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच एसी सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 29 जून तक चलेगी.

- ट्रेन नंबर 09413 अहमदाबाद से हर शनिवार को 16.10 बजे चलेगी. 

- गाड़ी नंबर 09414 दिल्ली सराय रोहिल्ला से हर रविवार को 15.50 बजे चलकर सोमवार को 7 बजे अहदाबाद पहुंचेगी.

Source : News Nation Bureau

summer special train Indian Railway Train Indian rail IRCTC Special Train
Advertisment
Advertisment
Advertisment