logo-image

इंडियन रेलवे ने जारी किया नया टाइम-टेबल, जानें क्या है खास

इस टाइम टेबल के मुताबिक, 1 अक्टूबर से चार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इनमें हमसफर, अंत्योदय, तेजस और उदय ट्रेनें शामिल हैं।

Updated on: 29 Sep 2016, 11:46 PM

नई दिल्ली:

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को रेलवे का नया टाइम टेबल जारी किया है। इस टाइम टेबल के मुताबिक, 1 अक्टूबर से चार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इनमें हमसफर, अंत्योदय, तेजस और उदय ट्रेनें शामिल हैं। 

इसके अलावा नई दिल्ली-भटिंडा शताब्दी एक्सप्रेस का फिरोजपुर तक विस्तार किया गया है। फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर और सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर को मर्ज कर फैजाबाद और सहारनपुर के बीच चलाया जाएगा।

ट्रेनों का रूट

3 तेजस ट्रेनें

1. नई दिल्ली-चंडीगढ़
2. लखनऊ-आनंद विहार
3. मुंबई सीएसटी-मड़गांव

3 उदय ट्रेनें

1. कोयंबटूर-बेंगलुरु वाया सलेम
2. बांद्रा-जामनगर वाया सूरत
3. विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा

7 अंत्योदय ट्रेनें

1. दरभंगा-जलवंधर वाया गोरखपुर
2. टाटनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाया बिलासपुर
3. संत्रागाछी-चेन्नै वाया विजयवाड़ा
4. बिलासपुर-फिरोजपुर वाया झांसी
5. हावड़ा-एर्नाकुलम वाया विजयवाड़ा
6. जयनगर-उधना वाया पटना

10 हमसफर ट्रेनें

1. सियालदाह-जम्मूतवी वाया लखनऊ, वाराणसी
2. भुवनेश्वर-कृष्णराजपुरम वाया विजयवाड़ा
3. गोरखपुर-आनंदविहार वाया लखनऊ
4. हावड़ा-यशवंतपुर वाया विजयवाड़ा
5. दुर्ग निजामुद्दीन वाया झांसी
6. अहमदाबाद-चेन्नई वाया पुणे
7. तिरुपति-जम्मू तवी वाया झांसी
8. बांद्रा-पटना वाया जबलपुर
9. श्रीगंगानगर-त्रिचुरापल्ली वाया अहमदाबाद
10. कामाख्या-बेंगलुरु वाया कटक