राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर सरकार ने एक अहम फैसला किया है. जल्द ही इन ट्रेन में एक नई तकनीक जुड़ने जा रही है, जिसके बाद इसकी रफ्तार और बढ़ जाएगी. ट्रेन की गति बढ़ाने के लिए रेलवे इसके आगे और पीछे दो इंजन लगाने जा रही है. आमतौर पर इन ट्रेनों में एक इंजन का इस्तेमाल किया जाता है. इस तकनीक के बाद राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रा समय में कम से कम एक घंटे की कटौती आ जाएगी.
खबरों के मुताबिक बीते 13 फरवरी को दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में इस मॅाडल का सफलतापूर्वक परीक्षण भी हो चुका है. अधिकारियों के मुताबिक ये पूरी तरह मेक इन इंडिया परियोजना के तहत है. 'इसमें भारत में बने रेल के इंजन और डिब्बों का प्रयोग किया जाएगा और अतिरिक्त लागत भी नहीं आएगी. इससे जहां यात्रा समय में कटौती होगी, वहीं बैकिंग लोकोमोटिव इंजन के जोड़ने और हटाने से भी मुक्ति मिलेगी.'
और पढ़ें: पहले ही सफर पर Fail हो गई वंदे भारत एक्सप्रेस, 3310 रुपये किराया देने के बाद भी इतनी लेट वाराणसी पहुंचे यात्री
उन्होंने कहा कि ट्रेनों के दोनों किनारों पर लगे इंजन एक केबल के जरिये जुड़े होंगे और एक साथ काम करेंगे। अधिक गति में भी संतुलन बनाने में यह प्रणाली मददगार होगी. इसी प्रकार का एक ट्रायल बांद्रा से निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चल रहा है, जिससे ट्रेन को जाते समय 83 और लौटते वक्त 77 मिनट की बचत हुई.
बता दें कि भारतीय रेलवे ने अपनी इस नई तकनीक को 'पुल एण्ड पुश ऑपरेशन' का नाम दिया है. यह पूरी तरह से भारतीय है और इस तकनीक से विश्व में पहली बार लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau