चाय के शौकीनों को लगा झटका, रेलवे ने खाने-पीने के दाम में किया बदलाव, यहां देखें पूरी रेट लिस्ट (Rate List)

अब टी बैग के साथ 150 मिली कप चाय और इंस्टेट कॅाफी पाउडर वाली 150 मिली कॅापी 170 मिली डिस्पोजल कप में दी जाएगी. इसकी कीमत 7 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए प्रति कप तय की गई है.

अब टी बैग के साथ 150 मिली कप चाय और इंस्टेट कॅाफी पाउडर वाली 150 मिली कॅापी 170 मिली डिस्पोजल कप में दी जाएगी. इसकी कीमत 7 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए प्रति कप तय की गई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
चाय के शौकीनों को लगा झटका, रेलवे ने खाने-पीने के दाम में किया बदलाव, यहां देखें पूरी रेट लिस्ट (Rate List)

रेलवे में यात्रा के दौरान महंगी हुई चाय-कॉफी (सांकेतिक चित्र)( Photo Credit : File Photo)

अगर आप चाय प्रेमी और कॅाफी पीने के शौकीन है तो ये शौक आपको महंगा पड़ सकता है. भारतीय रेलवे ने चाय और कॅाफी के दाम को दिया है. रेलवे बोर्ड द्वारा सभी रेल जोनों को जारी सर्कुलर के अनुसार बर्तनों में चाय या कॉफी देने की सुविधा को बंद करने के साथ ही रेलवे ने चाय और कॉफी के दामों में वृद्धि करने का फैसला लिया है. यानि कि रेल यात्रा के दौरान चाय-कॅाफी पीना आपकी जेब पर भाड़ी पड़ सकता है.

Advertisment

अब टी बैग के साथ 150 मिली कप चाय और इंस्टेट कॅाफी पाउडर वाली 150 मिली कॅापी 170 मिली डिस्पोजल कप में दी जाएगी. इसकी कीमत 7 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए प्रति कप तय की गई है. हालांकि सामान्य चाय की कीमत 5 रुपए प्रति कप रहेगी.

रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक यह आईआरसीटीसी का प्रस्ताव था, जिसे रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. यह न्यूनतम वृद्धि है, बोर्ड ने जोनों को इसके अनुसार लाइसेंस फीस में परिवर्तन करने को कहा है और जरूरत के मुताबिक दामों में परिवर्तन करने को कहा है.आईआरसीटीसी करीब 350 ट्रेनों में खानपान डिब्बे (पेंट्री कार) संचालित करती है.

और पढ़ें: रोजाना 4 कप कॉफी बुजुर्गों के दिल के लिए फायदेमंद: रिसर्च

हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं में इनकी कीमतों में बदलाव हुआ है या नहीं. क्योंकि इन सुपरफास्ट ट्रेनों में खाने-पीने की चीजों का भुगतान पहले ही कर दिया जाता है.

Source : News Nation Bureau

Indian Railway IRCTC Train tea coffee
      
Advertisment