IRCTC: बोर्डिंग बदलने के लिए नहीं होंगे परेशान, रेलवे ने इस नियम को बनाया आसान

1 मई से बोर्डिंग स्टेशन को चेंज करने के नियम में बदलाव हो जाएगा. नए नियम के मुताबिक यात्री 1 मई से ट्रेन के चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक बोर्डिंग स्टेशन बदल सकेंगे.

1 मई से बोर्डिंग स्टेशन को चेंज करने के नियम में बदलाव हो जाएगा. नए नियम के मुताबिक यात्री 1 मई से ट्रेन के चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक बोर्डिंग स्टेशन बदल सकेंगे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
IRCTC: बोर्डिंग बदलने के लिए नहीं होंगे परेशान, रेलवे ने इस नियम को बनाया आसान

Indian railway

IRCTC: भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार अपने नियम में बदलाव कर रही है. हाल ही में रेलवे ने अपने नियम को बदलते हुए यात्रियों की यात्रा को सुचारु रूप से बनाने के लिए बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा प्रदान की थी. जिसके मुताबिक यात्री 24 घंटे पहले तक बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं लेकिन अब रेलवे ने इसमें भी बदलाव कर दिया है. 1 मई से बोर्डिंग स्टेशन को चेंज करने के नियम में बदलाव हो जाएगा. नए नियम के मुताबिक यात्री 1 मई से ट्रेन के चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक बोर्डिंग स्टेशन बदल सकेंगे. हालांकि नए नियम लागू होने पर आपको बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव होने की स्थिति में टिकट कैंसिलेशन पर पैसा रिफंड नहीं होगा.

ऐसे बदले अपना बोर्डिंग स्टेशन

Advertisment

1. अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ IRCTC वेबसाइट पर लॉगइन करें और इसमें History बुकिंग टिकट पर क्लिक करें.

2. अपनी ट्रेन का चयन करें और Change Barding Station पर जाएं, नया पेज खुल जाएगा.

3. इसमें जो विंडो खुलेगी उसमें ड्रॉप-डाउन से नए बोर्डिंग स्टेशन का चयन करें.

रेलवे के बोर्डिंग स्टेशन चेंज करने के नियम

- फिलहाल 24 घंटे पहले तक ऑनलाइन बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव की व्यवस्था

- एक बार बोर्डिंग चेंज करने पर पुराने बोर्डिंग प्वाइंट से ट्रेन नहीं पकड़ सकते

- बोर्डिंग चेंज करने के बाद पुराने बोर्डिंग प्वाइंट से ट्रेन पकड़ पर दोनों स्टेशन के बीच का किराया देना होगा

- बोर्डिंग प्वाइंट में केवल एक ही बार में बदलाव कर सकते हैं

- तत्काल बुकिंग टिकट (indian railways booking) (tatkal ticket booking) पर भी बोर्डिंग प्वाइंट चेंज करने का ऑप्शन नहीं होता

- विकल्प ऑप्शन लेने वाले पीएनआर नंबर पर बोर्डिंग प्वाइंट चेंज नहीं कर सकते

- नई सर्विस में यात्री को रिजर्वेशन काउंटर जाने की जरूरत नहीं होगी

- 139 पर कॉल, मैसेज, आईआरसीटीसी (IRCTC) (irctc news) की वेबसाइट पर भी बोर्डिंग बदल सकते हैं

Source : News Nation Bureau

railway boarding station Railway change boarding point Indian Railway IRCTC
Advertisment