रेलयात्रियों को लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा, इस एप की मदद से अब अनारक्षित टिकट भी मिलेगी ऑनलाइन

रेल प्रशासन अनरिज‌र्व्ड टिकट सिस्टम (यूटीएस) नाम से एक एप की शुरुआत करने जा रही है।

रेल प्रशासन अनरिज‌र्व्ड टिकट सिस्टम (यूटीएस) नाम से एक एप की शुरुआत करने जा रही है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
रेलयात्रियों को लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा, इस एप की मदद से अब अनारक्षित टिकट भी मिलेगी ऑनलाइन

नहीं लगना होगा लाइन, फोन से बुक होगी अनारक्षित टिकट

भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब रेलयात्रियों को टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइनों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उत्तर मध्य रेलवे यहां 3 सितंबर से अनारक्षित टिकट विंडो पर लगने वाली लाइनों को खत्म करने जा रही है। रेल प्रशासन अनरिज‌र्व्ड टिकट सिस्टम (यूटीएस) नाम से एक एप की शुरुआत करने जा रही है। इस एप की मदद से रेल यात्री घर से ही ऑनलाइन अनारक्षित टिकट की बुकिंग कर सकते है। इस सुविधा का फायदा यात्री 3 सितंबर से उठा सकते है। इस एप की वजह से अनारक्षित काउंटर पर लगने वाली यात्रियों की भारी भीड़ भी खत्म हो जाएगी।

Advertisment

आगरा मंडल में पहली बार इस प्रोजेक्ट की शुरुआत होने जा रही है और इस प्रोजेक्ट से मंडल के 76 रेलवे स्टेशनों को जोड़ा जाएगा।

रेलवे डीसीएम संचित त्यागी का कहना है यह एप स्टेशन परिसर के अंदर और ट्रेन के अंदर काम नहीं करेगी। जबकि स्टेशन के बाहर से कहीं भी रेल यात्री इस ऐप का इस्तेमाल करके अपनी अनारक्षित टिकट ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। वहीं इसका पेमेंट भी उन्हें ऑनलाइन ही करना होगा।

ये भी पढ़ें: सितंबर में हो रहे ये 4 बड़े बदलाव, 2 अच्‍छे तो 2 पड़ेंगे भारी

बता दें कि यह एप प्ले स्टोर (Play store) से डाउनलोड की किया जाएगा। अभी अनारक्षित टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी लाइने रेल यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है।

Source : News Nation Bureau

Indian Railway Railway agra Train unreserved ticket system Railway app
      
Advertisment