Advertisment

लखनऊ मंडल में 41 ट्रेनें रद्द

लखनऊ मंडल में 41 ट्रेनें रद्द

author-image
IANS
New Update
Indian Railway

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

रेलवे के लखनऊ मंडल के तहत आने वाली 41 ट्रेनें तीन मार्च तक रद्द रहेंगी। इन ट्रेनों में लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस, लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस भी शामिल है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है कि, लगभग 24 अन्य ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा, जबकि कुछ अन्य को रिशेड्यूल किया जाएगा।

डालीगंज-बादशाहनगर-गोमती नगर-मल्हौर मार्ग पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों और पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के तहत मल्हौर में यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है।

विज्ञप्ति में एनईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि यह आदेश 3 मार्च तक या कार्य पूरा होने तक प्रभावी रहेगा।

सीपीआरओ ने कहा, कुछ ट्रेनें 3 मार्च तक पूरी तरह से रद्द रहेंगी, जबकि अन्य विशेष दिनों में रद्द रहेंगी।

लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस, लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस उन ट्रेनों में शामिल हैं जिन्हें तीन मार्च तक रद्द किया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment