New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/17/desh-ki-bahas2-64.jpg)
देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)
देश में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर घमासान मचा है. देश में करण जौहर की पार्टी की जांच की मांग की जा रही है. अंडरवर्ल्ड ड्रग्स रैकेट का बॉलीवुड कनेक्शन सामने आ रहा है. DEA की रिपोर्ट से बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था. करण जौहर पार्टी की जांच की देश करे मांग, NCB करे कार्रवाई? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां मुख्य खबर पढ़ें.
Advertisment
- अमिताभ बच्चन को बोलना चाहिए--अरुण बख्शी, एक्टर
- सारी दुनिया को पता है कि महाराष्ट्र प्रशासन ने इस केस को कैसे डील किया हैः अरुण बख्शी, एक्टर
- इन्वेस्टीगेशन शुरू भी नहीं हुई थी कि आपके मंत्रियों ने दावा कर दिया कि ये सुसाइड केस हैः अरुण बख्शी, एक्टर
- वो वीडियो जो सोशल मीडिया पर जारी हुआ है वो क्या हैः अरुण बख्शी, एक्टर
- आज जो मोहतरमा सुशांत के साथ रहती थी वो कहती हैं कि हम आधुनिक पीढ़ी हैं 90 फीसदी ऐसे ही हैंः अरुण बख्शी, एक्टर
- हर कोई अपने एंगल से ठीक है जया बच्चन का प्वाइंट ऑफ व्यू अलग है और रवि किशन भी अपनी जगह सही हैं : अरुण बख्शी, एक्टर
- यहां बच्चन जी की उपस्थिति होनी चाहिए वो खामोश हैं लेकिन उन्हें सामने आना चाहिएः अरुण बख्शी, एक्टर
- बच्चन साहब ही नहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्री ही सुशांत के मुद्दे पर खामोश हैः अरुण बख्शी
- सुशांत के लिए कोई सामने नहीं आया- गणेश हिवारकर, कोरियोग्राफर
- सुशांत की मौत पर बॉलीवुड से कोई आगे नहीं आया, लेकिन जब संजय दत्त क्राइम की धाराओं में पकड़े गए थे तो पूरा बॉलीवुड आगे आया थाः गणेश हिवारकर, कोरियोग्राफर
- और जब कंगना रनौत ने सुशांत की हत्या पर सवाल खड़े किए तब कोई उसके समर्थन में तो नहीं आया लेकिन जो कुछ हुआ सबने देखाः गणेश हिवारकर, कोरियोग्राफर
- आप आ गए अपने एजेंडे पर फिर सेः किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
- मैं एक बात करता हूं कि 2019 के अंदर बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री ने किसके कहने पर ये जांच रोकी थीः किशोर तिवारी
- मोदी सरकार ने कहा था कि हम किसान की आय दोगुनी कर देंगे, लेकिन अब क्या हुआ : किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
- देश में किसान रोज आत्महत्या कर रहे हैं : किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
- मैं पूछता हूं कि अगर बॉलीवुड में 90 फीसदी लोग ड्रग लेते हैं तो बाकी बचे 10 फीसदी लोग कौन हैः किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
- तीन दिन पहले से जब मुकेश खन्ना ने इस बात का इश्यू उठाया तो दो विधायक आपकी पार्टी के मुखिया को पत्र लिख देते हैंः केके शर्मा, प्रवक्ता, BJP
- वीडियो फुटेज है, फिर भी सरकार शांत है -----केके शर्मा, प्रवक्ता, BJP
- जया बच्चन जी जो इतने बड़े पद पर होते हुए ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान दे रही हैं ये गलत हैः कीर्ति राठौर, दर्शक, जयपुर
- इस मामले में जया बच्चन को खुलकर सामने आना चाहिए था और रवि किशन के सपोर्ट में आना चाहिए थाः कीर्ति राठौर, दर्शक, जयपुर
- आपको बता दें कि बॉलीवुड का हर आदमी खुद अपनी थाली सजाता है क्या आपने उनके लिए थाली तैयार की थीः कीर्ति राठौर, दर्शक, जयपुर
- किसी ने भी केस को नहीं दबाया था : केके शर्मा, प्रवक्ता, BJP
- आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी कंगना का सहारा ले रही है तो हम बता दें कि हमें किसी के सहारा की जरूरत नहीं है : केके शर्मा, प्रवक्ता, BJP
- एमएसपी हर साल चेंज होती है, इसे आप फिक्स नहीं कर सकते हैं : केके शर्मा, प्रवक्ता, BJP
- एमएसपी में ज्यादा पैसा मिलेगा तभी किसान अपना अनाज बाहर बेचेगा : केके शर्मा, प्रवक्ता, BJP
- सुशांत केस में जया बच्चन आवाज नहीं उठाई तो अब ड्रग्स का एंगर आने पर वह किसे बचाना चाह रही है : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
- अगर ड्रग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है तो क्या गलत हैः मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
- अगर रवि किशन और कंगना आज बॉलीवुड में ड्रग कैंपेन के समर्थन में खड़े हैं तो आप उनका समर्थन क्यों नहीं कर रहे हैंः मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
- आपकी पार्टी है तो सवालों का जवाब भी आपको ही देना होगा ना आपकी नाक के नीचे से महाराष्ट्र में ड्रग सप्लाई हो रही थीः मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
- भिंडी बाजार में दाऊद का घर क्यों नहीं गिराया गयाः मानवी तनेजा
- इनके पास मेरे किसी भी सवाल का जवाब नहीं है जब सुप्रीम कोर्ट ने दाऊद का घर गिराने का आदेश दिया है तो फिर आपने अभी तक क्यों नहीं गिरायाः मानवी तनेजा
- लेकिन कंगना का घर गिराने में आप की सरकार ने कितनी मुस्तैदी दिखाई ये पूरा देश देख रहा हैः मानवी तनेजा
- आपने दो हियरिंग में ये कहा है कि आपके पास लोग नहीं है दाऊद का घर गिराने मेंः मानवी तनेजा
- थाली में छेद करना तो एक मुहावरा है कोई किसी की थाली में छेद नहीं करता हैः शेखर सुमन, एक्टर
- मेरे कहने का मतलब है कि आप जिस साख पर बैठे हों उसे न काटें लेकिन अगर साख सड़ गई हो तो काटना ही सबसे अच्छा विकल्प हैः शेखर सुमन, एक्टर
- दुनिया की हर इंडस्ट्री में कुछ लोग ऐसे होते हैं जैसे कि बॉलीवुड में ड्रग्स लेने वाले हैंः शेखर सुमन, एक्टर
- इससे हम ये नहीं कह सकते हैं कि पूरा बॉलीवुड ड्रग्स की चपेट में हैः शेखर सुमन, एक्टर
- इस समय जो हमारे इर्द-गिर्द हो रहा है उन सब से हमारा सिर शर्म से झुक जा रहा हैः शेखर सुमन, एक्टर
- सुशांत केस में हम लोगों को खुलकर सामने आना चाहिए था, लोगों को सही बात करनी चाहिए थी लेकिन लोगों ने अपना अलग एजेंडा चलायाः शेखर सुमन, एक्टर
- सुशांत मामले पर अमिताभ बच्चन का मौन रहना हमारे लिए मायूसी की बात हैः शेखर सुमन, एक्टर
- ये भी सही नहीं है कि कहीं किसी मामले में जहां आपको सूट किया वहां तो आपने बोला और जहां आपका कोई मामला नहीं है वहां आपने चुप्पी साध लीः शेखर सुमन, एक्टर
- सुशांत के पीछे कौन लोग थे, कौन इस केस का मास्टरमाइंड है हम इस ड्रग के केस को बाद में भी पता कर सकते हैंः शेखर सुमन
- ये वीडियो तो बहुत पुराना है और लाखों लोगों ने इसे देखा तो फिर क्यों इसको राजनीतिक संरक्षण मिला इस पर तो पहले ही कार्रवाई हो जानी चाहिए थीः शेखर सुमन
- मैं किसी के साथ सहमत होने की जरूरत नहीं है मैं अपने विचार खुद रख सकता हूं लोग अमिताभ बच्चन को खुदा मानते हैं अगर वो कहते तो शायद कुछ और बात होतीः शेखर सुमन
- बच्चन साहब को इस मामले पर बोलना चाहिए था यहां उनका मौन रहना सही नहीं है लेकिन मौन रहना उनका अधिकार हैः शेखर सुमन
- उनकी खामोशी से बहुत से लोग मायूस हैं और बहुत से लोग नाराज भी हैंः शेखर सुमन
- ये तो आप भी देख सकते हैं कि ये कितना बड़ा अन्याय है 12 साल के अंधकार के बाद जब वो आगे बढ़ रहा है तो उसे जबरदस्ती उस गंदगी में क्यों खींचा जा रहा हैः शेखर सुमन
- अध्ययन इस बात को लेकर नाराज है कि तब ये बात आपने क्यों नहीं उठायाः शेखर सुमन
- अध्ययन ने कहा इस केस की वजह से मैं काफी पीछे चला गया था और अब जब मैं वो सब छोड़कर वापस अपनी मंजिल की ओर जा रहा हूं तो लोग मेरा अतीत याद दिला रहे हैंः शेखर सुमन
- करण जौहर की पार्टी की बिलकुल जांच होनी चाहिएः शेखर सुमन
- जया बच्चन ने जो बयान संसद में दिया वो गलत हैः निरंजन सिंह, दर्शक, मुंबई
- करण जौहर के घर हुई ड्रग्स पार्टी की जांच होनी चाहिएः निरंजन सिंह, दर्शक, मुंबई
- यह संकट इस अघाड़ी सरकार के पहले पन्रे के साथ ही शुरू हो गई थीः केके शर्मा
- रवि किशन ने ड्रग के मामले में जो बात कही है वो बिलकुल सही कहा हैः अक्षरा सिंह, भोजपुरी एक्ट्रेस
- ड्रग्स के खिलाफ रवि किशन ने आवाज उठाई : अक्षरा सिंह, भोजपुरी एक्ट्रेस
Source : News Nation Bureau