सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर एक भारतीय मूल की महिला के साथ नस्लीय भेदभाव किये जाने का आरोप लगाया। महिला का कहना है कि उसे एयरपोर्ट पर कपड़े उतारने के लिये कहा गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जर्मनी में भारतीय राजदूत से रिपोर्ट मांगी है।
महिला बेंगलुरु से आइसलैंड जा रही थीं और इसी दौरान फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कपड़े उतारने को कहा। लेकिन महिला के पति के दखल के बाद उन्होंने मना कर दिया।
और पढ़ें: योगी सरकार राशन कार्ड में लगाएगी स्मार्ट चिप, अखिलेश की फोटो हटाई जाएगी
महिला ने अपने साथ हुए व्यवहार के बारे में फेसबुक पर लिखा है और उसके पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जर्मनी स्थित भारतीय दूतावास से रिपोर्ट मंगाई है। स्वराज के ट्वीट पर जर्मनी स्थित भारतीय दूतावास ने जल्द ही इस संबंध में रिपोर्ट भेजने की बात कही है।
@SushmaSwaraj Instructions noted Ma'am. Seeking more info on the incident. We will send a report soon.
— India in Frankfurt (@CGIFrankfurt) April 1, 2017
महिला ने अपने फेसबुक पोस्ट पर बताया है कि फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर फुल बॉडी स्कैन के बाद भी सुरक्षा अधिकारी उसे सुरक्षा जांच के लिये एक कमरे में ले गए और कपड़ों को ऊपर उठाने या उतराने को कहा। वो जानना चाहते थे कि कपड़ों के नीचे कुछ छिपाकर तो नहीं ले जाया जा रहा है। बासप्पा ने बताया कि ये सारा मामला उसकी 4 साल की बेटी के सामने हुआ।
हालांकि बासप्पा ने कपड़े उतारने से इनकार कर दिया था और जब उसके पति वहां पहुंचे तब जाकर अधिकारियों ने उसे जाने दिया। बसप्पा के मुताबिक ऐसा पहली बार नहीं है जब सुरक्षा जांच के दौरान उन्हें अलग ले जाया गया। उन्होंने फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटीज के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
और पढ़ें:अखिलेश के प्रोजेक्ट की योगी आदित्यनाथ ने दिये जांच के आदेश
और पढ़ें: यूपीसीएम योगी आदित्यनाथ ने 2019 में इलाहाबाद अर्द्ध कुम्भ मेले तैयारी के दिये निर्देश
Source : News Nation Bureau