Advertisment

भारतीय मूल के अक्षय वेंकटेश गणित के नोबल 'फील्ड्स मेडल' पुरस्कार से सम्मानित

भारतीय मूल के गणितज्ञ अक्षय वेंकटेश को फील्ड्स मेडल के सम्मान से नवाजा गया है, जिसे गणित के क्षेत्र का नोबल पुरस्कार माना जाता है।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
भारतीय मूल के अक्षय वेंकटेश गणित के नोबल 'फील्ड्स मेडल' पुरस्कार से सम्मानित

अक्षय वेंकटेश फील्ड्स मेडल से सम्मानित (IANS)

Advertisment

भारतीय मूल के गणितज्ञ अक्षय वेंकटेश को फील्ड्स मेडल के सम्मान से नवाजा गया है, जिसे गणित के क्षेत्र का नोबल पुरस्कार माना जाता है। रियो डी जनेरियो में बुधवार को गणितज्ञों की अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस में वेंकटेश (36) को यह पुरस्कार दिया गया।

चार साल में एक बार फील्ड्स मेडल 40 साल से कम उम्र के उभरते हुए गणितज्ञ को दिया जाता है।

और पढ़ें- Monsoon session 11th Day: NRC मुद्दे को लेकर सदन में आज भी हंगामे के आसार, गृह मंत्री राजनाथ सिंह दे सकते हैं जवाब

वेंकटेश स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। वह यह पुरस्कार जीतने वाले दूसरे भारतीय मूल के शख्स हैं, उनसे पहले 2014 में मंजुल भार्गव भी यह पुरस्कार जीत चुके हैं।

तीन अन्य विजेताओं में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कौचर बिरकर (40), स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एलिसो फिगाली (34) और बॉन यूनिवर्सिटी के पीटर स्कूल्ज हैं।

सभी विजेताओं को सोने का मेडल और 15,000 कनाडाई डॉलर का नकद पुरस्कार मिला है।

और पढ़ें- साध्वी प्राची के विवादित बोल, हलाला और तीन तलाक़ से बचने के लिए हिंदुओं से शादी करें मुस्लिम महिलाएं

Source : IANS

Indian origin mathematician Fields Medal News in Hindi Akshay Venkatesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment