अब देश में हर दिन तय होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, इंडियन ऑयल ने किया ऐलान, 16 जून से होगा लागू

तेल कंपनियां पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 1 मई से देश के पांच शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में हर रोज बदलाव कर रही थी

तेल कंपनियां पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 1 मई से देश के पांच शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में हर रोज बदलाव कर रही थी

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अब देश में हर दिन तय होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, इंडियन ऑयल ने किया ऐलान, 16 जून से होगा लागू

अब देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का हर दिन रिव्यू होगा। भारत की बड़ी पीएसयू तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने 16 जून से पूरे देश में हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तय करने का फैसला किया है। इसका मतलब ये हुआ कि अब हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम कम या ज्यादा हो सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रोजना होने वाले बदलाव को देखते हुए भारत की तेल कंपनियों ने ये फैसला लिया है।

Advertisment

 अभी भारत में मुख्य तौर पर इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम देशों के लोगों को पेट्रोल उपलब्ध कराती है। यहीं पीएसयू कंपनियां दाम भी तय करती हैं।

इससे पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में हर रोज बदलाव के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा था। तेल कंपनियां पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 1 मई से देश के पांच शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में हर रोज बदलाव कर रही थी। जिसके बाद अब 16 जून से इसे पूरे देश में लागू किया जा रहा है।

तेल कंपनियों ने केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी, राजस्थान के उदयपुर, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, झारखंड के जमशेदपुर (टाटा) के साथ चंडीगढ़ में 1 मई से इसकी शुरुआत इसकी शुरूआत की थी।

देश में करीब 53,000 पेट्रोल पंप हैं जो इस बात के लिए तैयार हैं कि वह रोजाना तेल की कीमतों को बदल सकते हैं। तेल की कीमतों की जानकारी पेट्रोल पंपों तक पहुंचाने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में हिरासत में लिए गए राहुल गांधी, कहा- अमीरों की मोदी सरकार किसानों को बस गोली मारती है

तेल कंपनियों का कहना है कि रोजाना मूल्यों में समीक्षा से भारतीय ईंधन (पेट्रोल-डीजल) बाजार अंतर्राष्ट्रीय मानकों के स्तर का बन जाएगा। इससे ग्राहक और डीलर्स दोनों को खरीद-बिक्री में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें: आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा पाक, चीन और अलगाववादियों से एक साथ निपट सकती है सेना

HIGHLIGHTS

  • अब देश में रोज तय होंगे पेट्रोल डीजल के दाम, इंडियन ऑयल ने किया ऐलान
  • अब तक हर 15 दिन पर तेल कंपनियां करती थी दामों का रिव्यू

Source : News Nation Bureau

Indian Oil diesel prices petrol prices daily revision in retail selling of oil
      
Advertisment