देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84 रुपये के पार

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के आंकड़े के अनुसार, मुंबई में ईंधन की कीमत गुरुवार के 83.97 रुपये प्रति लीटर से 17 पैसे अधिक हो गई।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के आंकड़े के अनुसार, मुंबई में ईंधन की कीमत गुरुवार के 83.97 रुपये प्रति लीटर से 17 पैसे अधिक हो गई।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84 रुपये के पार

मुंबई में पेट्रोल 84 रुपये प्रति लीटर से ऊपर (सांकेतिक चित्र)

पेट्रोल की कीमत देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को 84 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई और यह 84.14 रुपये प्रति लीटर हो गई।

Advertisment

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के आंकड़े के अनुसार, मुंबई में ईंधन की कीमत गुरुवार के 83.97 रुपये प्रति लीटर से 17 पैसे अधिक हो गई।

दूसरे प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 76.76 रुपये, 79.42 रुपये और 79.67 रुपये प्रति लीटर बेचा गया।

यह गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई में क्रमश: 76.59 रुपये, 79.26 रुपये व 79.49 रुपये प्रति लीटर रहा।

मुंबई में अबतक की सर्वाधिक कीमत 86.24 रुपये 29 मई को रिकॉर्ड की गई थी। यह पहली बार 20 मई को 84 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंची थी।

करीब 36 दिनों के अंतराल पर पांच जुलाई को ईंधन की कीमतें बढ़ने लगीं। हालांकि, 10 और 11 जुलाई की कीमतें स्थिर रहीं।

और पढ़ें: SC ने कहा- व्हाट्स ऐप मैसेज पर नजर रखना चाहती है केंद्र सरकार, मांगा जवाब

पेट्रोल के साथ डीजल की कीमतें भी चार महानगरों में बढ़ी हैं। यह दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में क्रमश: 68.43 रुपये, 70.98 रुपये, 72.61 रुपये व 72.24 रुपये प्रति लीटर बेचा गया।

इससे पहले दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 68.30 रुपये, 70.85 रुपये, 72.47 रुपये व 72.10 रुपये प्रति लीटर रही।

डीजल की बढ़ती कीमतों का विशेष महत्व है, क्योंकि इसका इस्तेमाल कृषि और खाद्य पदार्थो के परिवहन में होता है। इसका असर देश की महंगाई दर पर पड़ता है।

गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, खुदरा महंगाई जून में पांच फीसदी पर पहुंच गई। यह मई में 4.87 फीसदी थी।

और पढ़ें: अयोध्या विवाद: मामले पर अगली सुनवाई 20 जुलाई को करेगा SC, शिया वक़्फ बोर्ड ने कहा-मुसलमानों के हिस्से की जमीन राम मंदिर के लिए दें

Source : IANS

delhi petrol-price mumbai diesel petrol Indian Oil Corporation
Advertisment