नौसेना के टोही विमान से पोतभेदी मिसाइल का परीक्षण

भारतीय नौसेना के गश्ती विमान इलियुशिन 38 सी ड्रैगन (आईएल 38 एसडी) से बुधवार को अरब सागर में पोतभेदी मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। इस विमान में सुधार और इसे फिर से तरोताजा किए जाने के बाद इससे किया गया यह पहला परीक्षण है।

भारतीय नौसेना के गश्ती विमान इलियुशिन 38 सी ड्रैगन (आईएल 38 एसडी) से बुधवार को अरब सागर में पोतभेदी मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। इस विमान में सुधार और इसे फिर से तरोताजा किए जाने के बाद इससे किया गया यह पहला परीक्षण है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
नौसेना के टोही विमान से पोतभेदी मिसाइल का परीक्षण

अरब सागर में पोतभेदी मिसाइल का सफल परीक्षण

भारतीय नौसेना के गश्ती विमान इलियुशिन 38 सी ड्रैगन (आईएल 38 एसडी) से बुधवार को अरब सागर में पोतभेदी मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। इस विमान में सुधार और इसे फिर से तरोताजा किए जाने के बाद इससे किया गया यह पहला परीक्षण है।

Advertisment

यह परीक्षण पश्चिमी तट पर जारी वार्षिक थिएटर लेवल रेडीनेस एंड ऑपरेशनल एक्सरसाइज (ट्रोपेक्स-17) के हिस्से के रूप में किया गया। यहां जारी एक बयान में कहा गया है, 'सुधार और उन्नतीकरण के बाद आईएल 38 एसडी विमान ने पहली मिसाइल दाग कर पोतभेदी हमले की अपनी उच्च दक्षता का प्रदर्शन किया है। इस परीक्षण ने भारतीय उपमहाद्वीप के चारों ओर लंबे समुद्री विस्तार में सुरक्षा सुनिश्चित करने की भारतीय नौसेना की क्षमता पर मुहर लगा दी है।'

और पढ़ें: मोहन भागवत ने कहा,'भारत के मुसलमान 'राष्ट्रीयता' से हिंदू'

आईएल 38 एसडी विमानों का ठिकाना गोवा में है और ये पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय के अधीन आते हैं। ये विमान केएच35 पोतभेदी मिसाइल से सुसज्जित हैं।

Source : News Nation Bureau

Indian Navy
      
Advertisment