logo-image

भारतीय नौसेना ने देसी लड़ाकू विमान तेजस को रिजेक्ट किया

भारतीय नौसेना ने देसी लड़ाकू विमान तेजस को सेना में शामिल करने से मना कर दिया है।

Updated on: 03 Dec 2016, 06:41 AM

highlights

  • नौसेना ने देसी लड़ाकू विमान तेजस को सेना में शामिल करने से मना कर दिया है
  • तेजस को अधिक वजन होने की वजह से सेना ने अपने बेड़े में शामिल करने से मना कर दिया है

New Delhi:

भारतीय नौसेना ने देसी लड़ाकू विमान तेजस को सेना में शामिल करने से मना कर दिया है। तेजस को 'अधिक वजन' होने की वजह से सेना ने अपने बेड़े में शामिल करने से मना कर दिया है। नौसेना की योजना अगले 5-6 सालों के दौरान बेड़े में विदेशी लड़ाकू विमानों को शामिल करने की है।

शुक्रवार को एडमिरल लांबा ने कहा, 'हम डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स एजेंसी (एचएएल) और एयरोनॉटिकल डिवेलपमेंट एजेंससी (ए़डीए) को सहयोग करते रहेंगे। लेकिन नौसेना के लिए मौजूदा हल्के लड़ाकू विमान हमारी क्षमता और जरूरतों के मुताबिक नहीं है।'

एक इंजन वाला विमान तेजस ''काफी भारी'' है जिसपर विश्वास नहीं किया जा सकता। तेजस पूरे ''ईंधन के और हथियार'' के साथ उड़ान भी नहीं भर सकता। फिलहाल नौसेना के पास 30 से अधिक मिग 29के मिग लड़ाकू विमान है जिसे रूस से 2 अरब डॉलर में खरीदा गया है।