झारखंड: रेलवे साइडिंग फायरिंग मामले में कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के छह शूटर हथियारों सहित गिरफ्तार
रील्स या टेनिस अकादमी, क्या है राधिका यादव की हत्या का कारण? पुलिस ने बताई सच्चाई
चिराग पासवान को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
चाइना एक्जिम बैंक का विदेशी व्यापार ऋण 610 अरब युआन के पार, छोटे उद्यमों को मिला बढ़ावा
थ्येनचिन में 2025 एससीओ डिजिटल अर्थव्यवस्था मंच का उद्घाटन
जन्मदिन विशेष : संजय मांजरेकर को क्रिकेट से ज्यादा उनके बयानों ने दिलाई सुर्खियां
शी जिनपिंग ने आठ फिल्म कलाकारों को लिखा जवाबी पत्र, दिखाई उम्मीदों की नई राह
IND vs ENG: केएल राहुल ने टपकाया जिसका कैच, उसने तो जड़ दी फिफ्टी, भारत की बढ़ी मुश्किलें
ली छ्यांग ने मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ की वार्ता

30 सालों बाद आईएनएस विराट हुआ रिटायर, 'ग्रैंड ओल्ड लेडी' के नाम से था मशहूर

दुनिया का सबसे पुराना एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विराट भारतीय नौसेना से रिटायर हुआ। 'ग्रैंड ओल्ड लेडी' कहलाने वाले इस जहाज पर लगे तिरंगे को सोमवार शाम नीचे किया गया।

दुनिया का सबसे पुराना एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विराट भारतीय नौसेना से रिटायर हुआ। 'ग्रैंड ओल्ड लेडी' कहलाने वाले इस जहाज पर लगे तिरंगे को सोमवार शाम नीचे किया गया।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
30 सालों बाद आईएनएस विराट हुआ रिटायर, 'ग्रैंड ओल्ड लेडी' के नाम से था मशहूर

आईएनएस विराट रिटायर हुआ (फाइल फोटो)

दुनिया का सबसे पुराना एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विराट सोमवार को भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त होने जा रहा है। 'ग्रैंड ओल्ड लेडी' कहलाने वाले इस जहाज पर लगे तिरंगे को सोमवार शाम नीचे किया गया। 

Advertisment

फिर सूर्यास्त होने पर उसे लपेट दिया जाएगा, जिसका अर्थ है कि जहाज ने अपनी सेवा समाप्त कर ली है। इस जहाज ने 55 वर्षो तक अपनी सेवा दी, जिनमें 30 वर्ष तक उसने भारतीय नौसेना को अपनी सेवाएं दीं।

भारत से पहले यह ब्रिटेन के रॉयल नेवी में एचएमएस हर्म्स के तौर पर अपनी सेवा दे चुका है। सन् 1984 में इसे रॉयल नेवी से हटा दिया गया, जिसके बाद 12 मई, 1987 को इसे भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया।

विधानसभा चुनाव: जब नोटबंदी बना मुद्दा, मोदी, मायावती, अखिलेश सभी ने भुनाया

इस जहाज के डेक से सी हैरियर, व्हाइट टाइगर्स, सीकिंग 42बी, सीकिंग 42सी तथा चेतक जैसे विमान उड़ान भर चुके हैं। भारतीय नौसेना में रहते हुए इस जहाज से विभिन्न विमान 22,034 घंटे तक की उड़ान भर चुके हैं।

इस जहाज ने सन् 1989 में श्रीलंका में भारतीय शांति सेना के कई ऑपरेशन तथा सन् 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान बड़ी भूमिका अदा की। अंतिम बार इसकी तैनाती विशाखापट्टनम में इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (आईएफआर-2016) के दौरान की गई थी।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

indian-army Navy INS Virat
      
Advertisment