बड़ी कामयाबी, INS कोच्चि से MRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने मंगलवार को स्वदेशी मीडियम रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल (एमआरएसएएम) का सफल परीक्षण किया है।

भारत ने मंगलवार को स्वदेशी मीडियम रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल (एमआरएसएएम) का सफल परीक्षण किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बड़ी कामयाबी, INS कोच्चि से MRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण

INS कोच्चि से MRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने मंगलवार को स्वदेशी मीडियम रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल (एमआरएसएएम) का सफल परीक्षण किया है। भारतीय नौसेना ने यह सफल परीक्षण अपने फ्रंट लाइन डिस्ट्रायर आईएनएस कोच्चि से किया जो कि कोलकाता क्लासिक डिस्ट्रायर का दूसरा जहाज है।

Advertisment

जहाज ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य की हवाई उंचाई और जगह का पता लगाया और उसे डिस्ट्राय कर दिया।

रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्र ने कहा कि मिसाइल का परीक्षण सफल रहा है। यह निर्धारित उड़ान मार्ग पर चल कर लक्ष्य तक पहुंची।

यह भी पढ़ें: केरल धर्म परिवर्तन केस: हदिया बोली मैं अभी भी आजाद नहीं, मुझे बस मेरे मौलिक अधिकार चाहिए

यह स्वदेशी मीडियम रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल समुद्री रक्षा के सफल एकीकरण में मील का पत्थर साबित होगी। जिसमें स्वदेशीय तकनीक द्वारा विकसित मुकाबला प्रबंधन प्रणाली सहित जहाज-आधारित सिस्टम भी शामिल हैं।

आईएनएस कोच्चि देश के सबसे शक्तिशाली युद्धपोतों में से एक है और भारतीय नौसेना के लिए बनाए गए कोलकाता क्लासिक डिस्ट्रायर का दूसरा जहाज है।

और पढ़ें: JP ग्रुप को SC की नसीहत- अच्छे बच्चों की तरह समय पर पैसा जमा कराएं

Source : News Nation Bureau

Indian Navy successful test of MRSAM missile
      
Advertisment