INS Sumitra: भारतीय नौसेना ने दिखाया फिर प्रराक्रम, ईरानी जहाज को समुद्री लुटेरों से बचाया

मदद की मांग सामने आते ही आईएनएस सुमित्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी और अदन की खाड़ी की ओर रवाना हो गई.

author-image
Vikash Gupta
New Update
INS Sumitra

INS Sumitra( Photo Credit : NEWS NATION)

INS Sumitra: भारतीय नौसेना ने एक बार फिर अपना प्रराक्रम दिखाया है. ताजा मामला अरब सागर का है. यहां भारतीय नौसेना का जंगी जहाज INS Sumitra समुद्री लुटेरों का दम निकाल दिया है. जानकारी के अनुसार सोमालिया के लुटेरों ने एक बार फिर समुद्र में हिमाकत की है. लुटेरों के इस हमले का जवाब देने भारतीय नौसेना एक बार फिर सामने आ गई है. कहा जा रहा है कि लुटेरों ने ईरान के एक मछली पकड़ने वाले जहाज पर कब्जा कर लिया है. इसकी जानकारी भारतीय नौसेना की ओर से दी गई है. 

Advertisment

भारतीय नौसेना का रिस्पांस

जानकारी के अनुसार ईरान का एक मछली पकड़ने वाला जहाज एमवी ईमान(MV Iman) पर समुद्री लुटेरों ने बलपूर्वक कब्जा कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस जहाज पर 17 क्रू मेंबर सवार हैं. इस ऑपरेशन के लिए आईएनएस सुमित्रा को भेजा गया. ये ऑपरेशन कोच्चि से 700 नॉटिकल मील यानी करीब 1296 किलोमीटर दूर है. इस बात की जानकारी इंडियन डिफेंस मिनिस्ट्री के सीनियर अधिकारी ने दी है. भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि देश के पूर्वी छोर यानी अरब सागर के आगे गल्फ ऑफ एडन में तुरंत एक्शन के लिए भेजा गया. आगे बताया कि ईरानी शिप की ओर जानकारी दी गई कि वहां कुछ समुद्री लुटेरों ने कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही उसने मदद की मांग की थी. 

सभी सुरक्षित बाहर

मदद की मांग आते ही आईएनएस सुमित्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी और अदन की खाड़ी की ओर रवाना हो गई. भारतीय नौसेना के अधिकारी का कहना है कि ईरानी फिशिंग शिप पर सोमालिया के लुटेरों ने कब्जा कर लिया है. इसके अलावा क्रू मेंबर्स को भी कब्जे में कर लिया है. इसके बाद फिर क्या था. INS Sumitra ने मदद की ओर कदम बढ़ाया और सही लोकेशन पर पहुंच गई. इसके बाद सेना की ओर से ऑपरेशन शुरू किया गया. सारे बंधकों को बिना किसी हानि के सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस दौरान सभी सावधानियों का ध्यान रखा गया. इसके साथ मछली पकड़ने वाले जहाज को भी चंगुल से छुड़ाया गया. ऑपरेशन सफल होने के बाद एमवी ईमान अपने रास्ते ईरान की ओर चल दिया. 

आईएनएस सुमित्रा (INS Sumitra)

आईएनएस सुमित्रा भारतीय नौसेना का सरयू क्लास का निगरानी जहाज है. इसे गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने निर्माण किया था. इस जहाज का वजन 2200 किलो है. वहीं ये 2014 से ही भारतीय नौसेना में अपनी सेवाएं दे रहा है. इसके साथ ही इसकी स्पीड 46 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस जहाज की लंबाई 105 मीटर है वहीं हाईट 43 फीट है. इससे पहले आईएनएस सुमित्रा कई और सफल ऑपरेशन कर चूकी है.   

Source : News Nation Bureau

INS Sumitra Indian Navy
      
Advertisment