पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक भारतीय शख्स के पास यात्रा के पूरे कागजात नहीं थे जिसकी वजह से उसे वहां गिरफ्तार किया गया है।
भारतीय नागरिक की गिरफ्तारी के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो इस मामले में तथ्यों की जांच कर रहा है।
हालांकि जिस भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है पाकिस्तान ने उनके नाम का खुलासा नहीं किया है। पाकिस्तान ने फॉरेन एक्ट के अनुच्छेद 14 के तहत मामला दर्ज कर उसे जुडिशियल रिमांड के तहत जेल भेज दिया है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों की बीच तनाव और बढ़ सकता है।
पाकिस्तान में कथित जासूसी के आरोप में फांसी की सजा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर पहले से ही दोनों देशों में कटुता बढ़ती जा रही है। इंटरनेशल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने कुलभूषण यादव की फांसी पर रोक लगा चुकी है।
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में 'बच्चा चोर' होने के शक में 6 लोगों की पीट-पीटकर हत्या, भीड़ ने 2 वाहन भी फूंके
ये भी पढ़ें: सहारनपुर हिंसा के खिलाफ दिल्ली में उतरी भीम आर्मी, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान में भारतीय नागरिक गिरफ्तार
- पाकिस्तान ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा, अधूरे कागजात होने का आरोप
Source : News Nation Bureau