/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/30/junior-doctors-can-strike-in-madhya-pradesh-from-monday-37.jpg)
कोरोना काल में 730 डॉक्टरों की मौत( Photo Credit : न्यूज नेशन)
कोरोना काल में कई डॉक्टरों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा दी है. इसी के बारे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बुधवार को कहा कि दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण के कारण अबतक 730 डॉक्टरों की मौत हो गई है. इन डॉक्टरों में अकेले बिहार में सबसे ज्यादा 115 डॉक्टरों की जान गई. उसके राजधानी दिल्ली से 109 डॉक्टरों की मौत हुई है. IMA ने राज्यों के हिसाब से आंकड़े को साझा किया है. इन आंकड़ों में कोरोना महामारी से अबतक कुल 730 डॉक्टरों की मौत हो गई है. दूसरी लहर में सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश से हुई है.
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का डर अभी भी बाकी है
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का डर अभी भी बाकी है. हालांकि राष्ट्रीय संक्रमण दर पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा कम हो गई है लेकिन देश में कोरोना की वजह से होने वाली दैनिक मौतें अभी भी परेशानी का सबब बनी हुई हैं. पिछले एक हफ्ते से कोरोना के दैनिक मामले एक लाख से कम दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय रिकवरी दर भी सुधरकर 90 फीसदी के ऊपर है. देश में कोरोना के दैनिक मामलों हल्की बढ़ोतरी देखी गई है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 62,224 नए मामले सामने आए जबकि इसी दौरान 2,542 मरीजों ने जान गंवाई है.
यह भी पढ़ें : इनोवेशन नहीं करते तो कोरोना से हमारी लड़ाई कमजोर होती, जानें PM मोदी की 10 बड़ी बातें
दिल्ली: 212 नए मामले, सक्रिय मामलों की संख्या 2749
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 212 नए मामले दर्ज किए गए. इसी अवधि में यहां 516 मरीज ठीक हुए तो 25 संक्रमितों की मौत हो गई. केंद्र शासित प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14 लाख 31 हजार 710 हो गई है. इनमें से 14 लाख चार हजार 85 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 24876 लोगों की जान गई है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा अब 2749 पर पहुंच गया है.
HIGHLIGHTS
- कोरोना की दूसरी लहर में 730 डॉक्टरों की मौत
- बिहार में सबसे ज्यादा 115 डॉक्टरों की मौत
- दूसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है, जहां 109 मौत