राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी ने शिवराज से लगाई गुहार, घर में शौचालय न होने पर जताई चिंता

भारतीय जूनियर हॉकी टीम की गोलकीपर खुशबू खान ने बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके घर में एक शौचालय के लिए अनुरोध किया।

भारतीय जूनियर हॉकी टीम की गोलकीपर खुशबू खान ने बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके घर में एक शौचालय के लिए अनुरोध किया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी ने शिवराज से लगाई गुहार, घर में शौचालय न होने पर जताई चिंता

भारतीय जूनियर हॉकी टीम गोलकीपर खुशबू खान

भारतीय जूनियर हॉकी टीम की गोलकीपर खुशबू खान ने बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके घर में एक शौचालय के लिए अनुरोध किया।

Advertisment

खुशबू ने बताया कि लगभग 7 साल पहले उनके घर का टॉयलेट एक पशु चिकित्सा अस्पताल के प्रवंधन द्वारा धवस्त कर दिया गया था।

खुशबू ने कहा, 'मैंने कई बार प्रबंधन कंपनी से अनुरोध किया कि वो शौचालय का निर्माण करवाए लेकिन हर बार उन्होंने सिर्फ आश्वासन ही दिया। मुझे विश्वास है कि मामा (शिवराज सिंह चौहान) मेरे लिए कुछ करेंगे। मैं उनसे अनुरोध करती हूं कि वो मेरे परिवार के लिए शौचालय की सुविधा को उपलब्ध करवा सकेंगे।'

आगे उन्होंने कहा, हर बार जब भी वह घर से बाहर दौरे पर होती है तो उसे सिर्फ अपने परिवार की चिंता होती है जिस कारण वह खेल पर ध्यान नहीं दे पातीं।

यह भी पढ़ें : भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में पुलिस ने 51 लोगों को किया गिरफ्तार, 3 नाबालिग भी शामिल

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh Shivraj Singh Chouhan Hockey Lavatory
Advertisment