/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/24/ihc-41.jpg)
Indian High Commissioner happiness Sikh community Kartarpur corridor
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने पाकिस्तान के पंजाब के गवर्नर चौधरी मोहम्मद सारवर के साथ लाहौर में मुलाकात की. उन्होंने कहा कि भारत के सिख समुदाय में करतारपुर कॉरिडोर को लेकर खुशी की लहर है. कॉरिडोर के बनने से दोनों देश में खुशियां आएगी. भारत-पाकिस्तान दोनों देश करीब आएंगे. दोनों देश के बीच मित्रता होगी. करतारपुर कॉरिडोर को नंबर इस साल नवंबर में खोला जाएगा.
यह भी पढ़ें - भारत के सामने झुका पाकिस्तान, अब करतारपुर गुरुद्वारे के लिए देगा 42 एकड़ जमीन
Indian High Commissioner to Pakistan, Ajay Bisaria to Chaudhry Mohammad Sarwar, Governor of Punjab (Pakistan), in Lahore: There is happiness among the Sikh community in India, regarding Kartarpur Corridor. The completion of the corridor will bring India and Pakistan close. pic.twitter.com/xGxkUbYmfE
— ANI (@ANI) July 24, 2019
बता दें कि गुरुनानक जी की जयंती पर कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाएगा. इसे नवंबर में खोला जाएगा. भारत ने पाकिस्तान की तरफ से लगातार आतंकवाद के जारी रहने के कारण पूर्णवार्ता शुरू करने से इनकार किया कर दिया था, लेकिन दोनों देश तीर्थयात्रियों के लिए पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा कॉरिडोर को खोलने के लिए वार्ता आयोजित किया जा रहा है. कॉरिडोर नवंबर में गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर खोला जाएगा. गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक थे, जिन्होंने अपने आखिरी दिन करतारपुर में बिताए थे. इस कॉरिडोर के जरिए भारत के सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर की यात्रा की इजाजत होगी.
यह भी पढ़ें - भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर गलियारे का अमेरिका ने ऐसे किया स्वागत
भारत में तीर्थयात्रियों के लिए कॉरिडोर बनाने की मांग की गई थी. इस कॉरिडोर के जरिए भारत के तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान के पंजाब के नारोवल जिले में करतारपुर साहिब मंदिर के दौरे की अनुमति होगी और उसी दिन लौटना होगा. इस कॉरिडोर के निर्माण को लेकर भारत व पाकिस्तान में बीते साल तालमेल बना था. यह कॉरिडोर सिख तीर्थयात्रियों को पवित्र गुरुद्वारा की वीजा मुक्त यात्रा की अनुमति देगा.
HIGHLIGHTS
- भारतीय उच्चायुक्त ने पंजाब के गवर्नर से की मुलाकात
- करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बातचीत की
- नवंबर में खोले जाएंगे करतारपुर कॉरिडोर