भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों से हुई अभद्रता के लिए पाकिस्तान का कड़ा विरोध

पाक अधिकारियों ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की और सुरक्षा के नाम पर उनसे अभद्रता भी की.

पाक अधिकारियों ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की और सुरक्षा के नाम पर उनसे अभद्रता भी की.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों से हुई अभद्रता के लिए पाकिस्तान का कड़ा विरोध

सांकेतिक चित्र

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने शनिवार को हुई इफ्तार पार्टी के दौरान आमंत्रित किए गए मेहमानों के साथ हुई अभद्रता और उन्हें बुरी तरह से डराने के पाकिस्तान सरकार की कड़ी निंदा की है साथ पाकिस्तान से इस घटना को लेकर विरोध भी व्यक्त किया है. भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान सरकार से ये भी कहा है कि वो इन घटनाओं की तात्कालिक जांच करे और भारतीय उच्चायोग को इसके परिणामों के बारे में भी सूचित करे.

Advertisment

आपको बता दें कि शनिवार को पाकिस्तान में एक इफ्तार पार्टी के दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय राजनयिकों के साथ और भारतीय राजनयिकों के बुलाए गए मेहमानों के साथ बुरा व्यवहार किया था. पाक अधिकारियों ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की और सुरक्षा के नाम पर उनसे अभद्रता भी की. रमजान के महीने में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने इस्लामाबाद में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था.

इस इफ्तार में शामिल होने के लिए कई लोगों का आमंत्रित किया गया था. जानकारी के मुताबिक, इफ्तार पार्टी शुरू होने से पहले जब मेहमान यहां आने लगे तो पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया. कई मेहमानों के साथ धक्का-मुक्की की गई, कई लोगों की कई बार जांच की गई और कई लोगों को तो अंदर ही नहीं आने दिया गया. खबरों के मुताबिक इस दौरान मेहमानों, भारतीय अधिकारियों और पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों के बीच बहस भी हुई.

भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों को ऐसा नहीं करना चाहिए था क्योंकि इस तरह का व्यवहार न केवल राजनयिक नियमों के विरुद्ध है बल्कि यह सभ्यता के बुनियादी मानदंडों का भी उल्लंघन है. इससे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर भी असर पड़ता है.

HIGHLIGHTS

  • भारत ने पाकिस्तान का कड़ा विरोध किया
  • इफ्तार पार्टी में हुई अभद्रता की जांच कर पाक
  • जांच के बारे में भारतीय उच्चायोग को सूचित करे पाक

pakistan Iftar Party indian high commission Ramzan Month Pakistan Security Harassment Of Guests At Iftar Hosted By Indian High Commission In Islamabad
      
Advertisment