जम्मू-कश्मीर: मानव ढाल मामले में सेना को मिलेगा मोदी सरकार का साथ, पुलिस दर्ज कर चुकी है FIR

जम्मू और कश्मीर चुनाव के दौरान आर्मी के कथित मानव शील्ड को उपयोग करने के फैसले पर सरकार ने अधिकारी का साथ देने का फैसला किया है।

जम्मू और कश्मीर चुनाव के दौरान आर्मी के कथित मानव शील्ड को उपयोग करने के फैसले पर सरकार ने अधिकारी का साथ देने का फैसला किया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: मानव ढाल मामले में सेना को मिलेगा मोदी सरकार का साथ, पुलिस दर्ज कर चुकी है FIR

जीप से बांधा गया युवक फारुख अहमद डार

जम्मू और कश्मीर चुनाव के दौरान आर्मी के कथित मानव शील्ड को उपयोग करने के फैसले पर सरकार ने अधिकारी का साथ देने का फैसला किया है। सरकार ने इस मामले में दलील दी है कि यह फैसला विषम परिस्थितियों में लिया गया है। इस दौरान सेना के अधिकारियों के सामने सिक्युरिटी के लिए कोई ऑप्शन नहीं था।

Advertisment

दरअसल सेना के अधिकारी ने जम्मू और कश्मीर उपचुनाव के दिन कथित रूप से पथराव में शामिल युवक को जीप के आगे बांधकर पत्थरबाजों के इलाके से काफिले को गुजारा था।

इस पर सेना के अधिकारी के सपोर्ट में केंद्र सरकार के पीएमओ राज्यमंत्री और उधमपुर से सांसद जितेंद्र सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि सरकार का मानना है कि सेना को राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है।

और पढ़ें: जाधव की सजा के खिलाफ पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में याचिका, संविधान के मुताबिक दे सकते हैं चुनौती

सिंह ने कहा कि कश्मीर में अलगावादी नेता आतंकवाद को भी बढ़ावा दे रहे हैं। ये लोग नैतिकता की बलि चढ़ा चुके हैं। ऐसी स्थिति में सेना के अधिकारी पर करीब एक दर्जन राज्य सरकार के कर्मचारी, ITBP के 10 जवान, जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान और एक बस चालक की सुरक्षा का जिम्मा था।

इन्हें उस इलाके से गुजरना था जहां पर सैकड़ों लोग पत्थर हाथ में लिए सरकारी कर्मचारियों का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में सेना ने जो फैसला लिया वह असाधारण परिस्थितियों में लिया गया था। जीप पर आगे बांधे गए युवक फारुख अहमद डार को भी सेना कथित रूप से पत्थरबाज बता रही है। हालांकि डार खुद को एक शॉल बुनकर बता रहा है।

और पढ़ें: सुरक्षा बलों के साथ झड़प में व्यक्ति की मौत के बाद इलाके में तनाव

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir J&K Army officer Indian Govt Human Shield kashmir bypoll
      
Advertisment