/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/21/78-TaslimaNasreen.jpg)
तसलीमा नसरीन का वीजा एक साल के लिए बढ़ा (फाइल फोटो)
बांग्लादेश की विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन के वीजा को भारत सरकार ने एक साल के लिए बढ़ा दिया है। अब तसलीमा नसरीन अगले एक साल तक और भारत में रह सकती हैं। तसलीमा नसरीन का ये वीजा 23 जुलाई से प्रभावी होगा।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके वीजा को बढ़ाया है। बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने इसके लिए ट्विट कर भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया।
बांग्लादेश में कट्टरपंथियों से धमकी मिलने के बाद साल 1994 मे ही तसलीमा ने देश छोड़ दिया था और तब से निर्वासित जीवन बिता रही हैं। पिछले दो दशकों से अमेरिका और यूरोप में रह चुकीं तसलीमा कई बार भारत में स्थायी रूप से रहने की इच्छा जता चुकी है और इसके लिए आवेदन भी कर चुकी हैं।
Grateful to India for extending my residence permit for 1 year. https://t.co/Y7q8X31ieH
— taslima nasreen (@taslimanasreen) 20 June 2017
हालांकि उनके आवेदन पर अभी सरकार ने कोई फैसला नहीं किया है। तसलीमा कोलकाता में रहना चाहती थी लेकिन मुसलमानों के एक गुट के हिंसक विरोध के बाद उन्हें साल 2007 में कोलकाता भी छोड़ना पड़ा था। तसलीमा अपने लेखनी और महिला अधिकारों की पैरकारी के लिए भी जानी जाती हैं।
ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अहमदाबाद में अमित शाह, लखनऊ में मोदी का योग
तसलीमा नसरीन के पास स्वीडन की भी नागरकिता है जिसके आधार पर 2004 से लगातार उनके वीजा को भारत में बढ़ाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने कहा, शिवसेना रामनाथ कोविंद का करेगी समर्थन
HIGHLIGHTS
- तसलीमा नसरीन का वीजा केंद्र सरकार ने एक साल के लिए बढ़ाया
- 1994 से ही बांग्लादेश से निर्वासित नसरीन दूसरे देशों में रह रही है
Source : News Nation Bureau