विदेश में फंसे प्रवासी मजदूरों को एयरलिफ्ट कर सकती है भारत सरकार

इस बैठक में राज्यों में आर्थिक गतिविधियां शुरू करने को लेकर समीक्षा की गई. साथ ही देश में फंसे प्रवासी मजदूरों के साथ विदेशों में फंसे भारतीयों को लेकर भी चर्चा की गई.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Air India

विदेश में फंसे प्रवासी मजदूरों को एयरलिफ्ट कर सकती है भारत सरकार( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस के कारण विदेश में फंसे प्रवासी मजूदरों को भारत सरकार एयरलिफ्ट कर सकती है. कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गाबा ने शनिवार को राज्यों के मुख्य सचिवों और डीजीपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में कोरोना के हालात को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में राज्यों में आर्थिक गतिविधियां शुरू करने को लेकर समीक्षा की गई. साथ ही देश में फंसे प्रवासी मजदूरों के साथ विदेशों में फंसे भारतीयों को लेकर भी चर्चा की गई.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः यूपी सरकार ने रोके कर्मचारियों के भत्ते, DA पर जून 2021 तक लगाई रोक

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण कई देशों में लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे कई देशों में हजारों की संख्या में भारतीय मजदूर फंसे हुए हैं. इन्हें वापस लाने पर भारत सरकार विचार कर रही है. वहीं दूसरी तरफ, मंत्री समूह की बैठक में देश भर में कोरोना की मौजूदा स्थिति का आंकलन किया गया. सरकार और विभिन्न एजेंसियों द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की समीक्षा की गई.

यह भी पढ़ेंः चीन ने कोरोना जंग के बीच तेज की साइबर युद्ध की तैयारियां, अगले 5 साल में होगा सुपर पॉवर

मीटिंग में तय किया गया कि फिलहाल देश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और सरकार द्वारा उठाए गए क़दमों का सकारात्मक असर दिख रहा है. लिहाजा रैपिड टेस्ट किट से जांच को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. सरकार का कहना है कि अभी हमारे पास 15 लाख से ज्यादा टेस्ट करने की क्षमता है. साथ ही, कई भारतीय कंपनी भी टेस्ट किट तैयार करने में जुटी हैं.

Source : News State

airlift indian corona-virus
      
Advertisment