/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/06/32-sushmaswaraj1.jpg)
File Photo
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कहा कि भारत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अजमान लंग पर व्यावसायिक जहाजों में फंसे नाविकों की मदद करेगा। मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुषमा ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने खबरें देखी हैं। हम इसका हल निकालेंगे।'
एक नाविक ने अपने एसओएस संदेश में कहा, 'सुषमा हमारे जहाज में छेद हो गए हैं और काफी पानी अंदर घुस रहा है। कृपया हमलोगों की मदद करें। हम घर वापस जाना चाहते हैं।'
मीडिया रपटों के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात के अजमान में लंगर पर परित्यक्त चार व्यापारिक जहाजों में 41 नाविक फंसे हुए हैं। पोत के मालिक ने नाविकों के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं और बताया जाता है कि वह लापता है।
I have seen the news report. We will resolve this. pic.twitter.com/QfuzZkiaXo
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 6, 2017
रिपोर्ट के अनुसार, एक साल से अधिक समय से नाविकों को वेतन नहीं दिया गया है।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us