Pulwama Attack : टमाटर के बाद अब पान पर 'लाल' होगा पाकिस्तान, किसानों ने सप्लाई पर लगाई रोक

हर तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ सरकार और कारोबारी कार्रवाई कर रहे हैं. टमाटर निर्यात पर बैन लगाने के बाद अब पान किसानों ने भी पाकिस्तान को पान एक्सपोर्ट नहीं करने का फैसला किया है

हर तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ सरकार और कारोबारी कार्रवाई कर रहे हैं. टमाटर निर्यात पर बैन लगाने के बाद अब पान किसानों ने भी पाकिस्तान को पान एक्सपोर्ट नहीं करने का फैसला किया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
Pulwama Attack : टमाटर के बाद अब पान पर 'लाल' होगा पाकिस्तान, किसानों ने सप्लाई पर लगाई रोक

पान (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है. हर तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ सरकार और कारोबारी कार्रवाई कर रहे हैं. टमाटर निर्यात पर बैन लगाने के बाद अब पान किसानों ने भी पाकिस्तान को पान एक्सपोर्ट नहीं करने का फैसला किया है. टमाटर नहीं मिलने से लाल हुए पाकिस्तान की हालत ऐसी हो गई है कि वहां के पत्रकार अब टमाटर का बदला एटम बम से लेने की धमकी दे रहे हैं. अब मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के पान किसानों ने अब पाकिस्तान को पान नहीं बेचने का बड़ा फैसला लिया है.

Advertisment

अब तक हर हफ्ते भारत से पाकिस्तान 45 से 50 बंडल पान भेजे जाते थे. एक बंडल पान की कीमत 30 हजार रुपये के आसपास होती है. इस फैसले के बाद किसानों ने कहा कि उन्हें फायदा या घाटे की कोई चिंता नहीं है. जो पाकिस्तान हमारे जवानों का खून बहाता है जब भारत सरकार उसके पानी को रोक सकती है तो क्या हम अपने भारत देश की खातिर इतना भी नहीं कर सकते. हालांकि किसानों के इस फैसले से उन्हें 13 से 15 लाख रुपये के नुकसान होने की आशंका है लेकिन किसानों को देशहित में इसकी कोई फिक्र नहीं है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के छतरपुर, गढ़ीमलहरा, पिपट, पनागर में बड़े पैमाने पर पान की खेती होती है. पानी की इस बड़ी पैदावार को पहले न सिर्फ पाकिस्तान भेजा जाता था बल्कि इसकी मांग श्रीलंका तक में है.

आपको बता दें कि 14 फरवरी को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिल पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को कूटनीतिक और आर्थिक स्तर पर अलग थलग करने के लिए कई बड़े फैसले लिए थे जिसमें मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेना, वहां से आने वाले सामानों पर 200 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाना, टमाटर की खेप पर रोक, अपने हिस्से के नदी का पानी रोकने समेत कई फैसले लिए. भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले सीमेंट के आयात पर भी रोक लगा रखी है जिससे पाकिस्तान को अच्छा-खासा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.

Source : News Nation Bureau

pakistan Pulwama Attack Pan farmer
Advertisment