नेपाल के साथ रिश्ते मजबूत करने काठमांडू पहुंची सुषमा स्वराज ने प्रंचड से की मुलाकात

नेपाल के दौरे पर आईं भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' से मुलाकात की।

नेपाल के दौरे पर आईं भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' से मुलाकात की।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
नेपाल के साथ रिश्ते मजबूत करने काठमांडू पहुंची सुषमा स्वराज ने प्रंचड से की मुलाकात

नेपाल के दौरे पर आईं भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक, सुषमा ने उन्हें पिछले चुनावों में उनकी पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की। 

Advertisment

रवीश ने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। प्रचंड की पार्टी प्रांतीय और संघीय चुनावों में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। 

सुषमा ने 'कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-एकीकृत मार्क्‍सवादी लेनिनवादी' (सीपीएन-यूएमएल) के प्रमुख के.पी. ओली से गुरुवार को मुलाकात की, जो देश में अगली सरकार का नेतृत्व करेंगे। 

वर्ष 2016 में भारत और नेपाल के बीच संबंध उस वक्त खराब हो गए थे, जब ओली ने उस वर्ष जुलाई में अपनी सरकार लड़खड़ाने के बाद नेपाल के प्रति नई दिल्ली की नीति की तीखी आलोचना की थी।

और पढ़ेंः अब खेलेगा इंडिया, खिलाड़ियों को सुविधा देने के लिए 'खेलो इंडिया स्कूल गेम्स' लॉन्च

ओली ने वर्ष 2015 के नाकेबंदी के समय भी भारत की आलोचना की थी। इस नाकेबंदी से नेपाल में आर्थिक और मानवीय संकट पैदा हो गया था।

भारत सरकार ने सोमवार को कहा था कि सुषमा स्वराज का दौरा 'भारत और नेपाल के बीच उच्च स्तरीय राजनीतिक दौरे की परंपरा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है' और इससे 'दोनों देशों के बीच विविध क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने की महत्ता' प्रदर्शित होती है।

इसे भी पढ़ें: 'जल्लीकट्टू' का भविष्य अब संवैधानिक पीठ तय करेगी- सुप्रीम कोर्ट

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj sushma swaraj nepal visit
      
Advertisment