Advertisment

कैलिफोर्निया पहाड़ी से गिरकर भारतीय इंजीनियर दंपत्ति की मौत

पार्क के प्रवक्ता जैमी रिचर्ड्स के ने बताया, रेंजर्स ने दोनों के शव टाफ्ट पॉइंट से नीचे के गहरे इलाके बरामद किए. पर्यटकों ने जोड़े का शव बुधवार को देखा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
कैलिफोर्निया पहाड़ी से गिरकर भारतीय इंजीनियर दंपत्ति की मौत

पहाड़ी से गिरकर भारतीय इंजीनियर दंपत्ति की मौत (फाइल फोटो)

Advertisment

कैलिफोर्निया के योसेमाइट नेशनल पार्क के 800 फुट ऊंचे टाफ्ट पॉइंट से गिरकर एक भारतीय दंपति की मौत हो गई. 'सैन फ्रांसिस्को क्रोनिकल' की रिपोर्ट के मुताबिक, विष्णु विश्वनाथ (29) और मीनाक्षी मूर्ति (30) की पहचान सोमवार को हुई। दोनों की पिछले सप्ताह टाफ्ट पॉइंट से गिरकर मौत हो गई. दोनों ही भारत के सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और अमेरिका में रहते थे। विश्वनाथ को सैन जोस स्थित सिस्को सिस्टम्स इंक में नौकरी मिलने के बाद दोनों हाल ही में न्यूयॉर्क आए थे.

पार्क के प्रवक्ता जैमी रिचर्ड्स के ने बताया, रेंजर्स ने दोनों के शव टाफ्ट पॉइंट से नीचे के गहरे इलाके बरामद किए. पर्यटकों ने जोड़े का शव बुधवार को देखा.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिलहाल अस्पष्ट है कि जोड़ा कैसे नीचे गिरा और घटना के वक्त दोनों क्या कर रहे थे. दोनों के एक मित्र ने बताया कि ये दोनों कैलिफोर्निया के नजारे लेने के लिए न्यूयॉर्क से कार से निकले थे.

और पढ़ें: दूसरे देशों के भारत को हथियारों बेचने से बेचैन हुआ पाकिस्तान, बताया दोहरी मानसिकता

इंजीनियर दंपत्ति 'हॉलिडेज एंड हैप्पिली एवर आफ्टर्स' नामक ब्लॉग भी चलाते थे, जिसमें वे दुनिया भर में अपनी यात्रा के अनुभवों को साझा करते थे. वह इस ब्लॉग में मनोरम स्थलों और उससे जुड़े खतरों के प्रति भी सावधान करते थे.

Source : IANS

California Indian Couple Yosemite park
Advertisment
Advertisment
Advertisment