भारतीय कंपनियां नवंबर से ईरान से खरीदेंगी तेल: धमेंद्र प्रधान

सरकारी तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने ईरान से अगले महीने से तेल के आयात के लिए ऑर्डर दिया है, जब ईरान पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंध अमल में लाए जाएंगे.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
भारतीय कंपनियां नवंबर से ईरान से खरीदेंगी तेल: धमेंद्र प्रधान

धमेंद्र प्रधान, पेट्रोलियम मंत्री (आईएएनएस)

सरकारी तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने ईरान से अगले महीने से तेल के आयात के लिए ऑर्डर दिया है, जब ईरान पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंध अमल में लाए जाएंगे. पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने यह जानकारी दी है. भारत के रुख को दोहराते हुए प्रधान ने संवाददाताओं से तीसरे इंडिया इनर्जी फोरम से इतर कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में जारी वर्तमान उछाल भू-राजनैतिक उथलपुथल के कारण है, जिसमें ईरान भी शामिल है.

Advertisment

उन्होंने कहा कि तेल की उपलब्धता कोई मुद्दा नहीं है. मंत्री ने इसी महीने घोषणा की थी कि इंडियन ऑयल कॉर्प और मंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स लि. ने साथ मिलकर ईरान से 12.5 करोड़ टन कच्चे तेल का ऑर्डर दिया है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका-ईरान परमाणु समझौते से हाथ खींचने के बाद फारस की खाड़ी के इस देश पर दोबारा प्रतिबंध चार नवंबर से लागू हो जाएगा. 

और पढ़ें- शीना बोरा मर्डर केस: इंद्राणी मुखर्जी ने कहा, जेल में मर गई तो क्या CBI लेगी जिम्मेदारी

ओएमसी के अधिकारियों के मुताबिक, ईरान के साथ तेल का मूल्य रुपये में चुकाने पर बात चल रही है और वे भारतीय मुद्रा को स्वीकार करेंगे.

Source : News Nation Bureau

OPEC iran Dharmendra pradhan Iranian exports US Donald Trump higher oil prices Donlad Trump
      
Advertisment