इंडियन कोस्ट गार्ड दिया बहादुरी का परिचय, मंगलुरु तट पर फंसे 15 सीरियन नागरिकों की बचाई जान

इंडियन कोस्ट गार्ड ने मंगलवार को बहादुरी का परिचय दिया. एक सर्च एंड रेस्क्यू मिशन के जरिए कर्नाटक के मंगलुरु के तट के पास फंसे सीरिया के 15 नागरिकों को सकुशल बचा लिया. आपको बता दें कि सीरियन के जहाज में एमवी प्रिंसेस माइरल में तकनीकी खराबी के पानी गु

author-image
Sunder Singh
New Update
cost gurad

file photo( Photo Credit : News Nation)

इंडियन कोस्ट गार्ड ने मंगलवार को बहादुरी का परिचय दिया. एक सर्च एंड रेस्क्यू मिशन के जरिए कर्नाटक के मंगलुरु के तट के पास फंसे सीरिया के 15 नागरिकों को सकुशल बचा लिया. आपको बता दें कि सीरियन के जहाज में एमवी प्रिंसेस माइरल में तकनीकी खराबी के पानी गुस गया था. जिसके चलते जहाज पानी में डूब गया था. जैसे ही इंडियन कोस्ट गार्ड को घटना की जानकारी मिली उन्होने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. कड़ी मश्कत्त के बाद उन्होंने 15 सीरिया के नागरिकों की जान बचाई. अभी भी रेस्क्यू जारी है. बताया जा रहा है कि कुछ अन्य नागरिक भी अभी जहाज में फसे हो सकते हैं. कोस्ट गार्ड की बहादुरी के चर्चे पूरी टीम में हो रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अब गिफ्ट देना भी हो जाएगा महंगा, 1 जुलाई से लगेगा इतना TDS

दरअसल, 20 जून और 21 जून की धर्मियानी रात को एमवी पिंसेस माइरल जहाज में पानी अंदर दाखिल होना शुरू हुवा था, हालत को देखते हुवे जहाज में सवार 15 नाविकों ने जान बचाने की कोशिश करते हुवे जहाज से बाहर आने की कोशिश की. घटना की जानकारी तुरंत इंडियन कोस्ट गार्ड को मिली ,तो उन्होंने तुरंत अपने दो जहाज विक्रम और अमर्त्य के जरिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन लांच किया. मौसम खराब होने के बावजूद इंडियन कोस्ट गार्ड का रेस्क्यू ऑपरेशन दल पीछे नहीं हटा .काफी मशाकत के बाद ,इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने सभी 15 सीरिया के नागरिकों को सुरक्षित अपने जहाज में लाया.

यह इंडियन ओशियन रीजन में इंडिया कोस्ट गार्ड का कोई पहला सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन नही था ,इसे पहले भी इंडियन कोस्ट गार्ड ने इस क्षेत्र में ऐसे कई रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया है और भारत का नाम रोशन किया है.

HIGHLIGHTS

  • तकनीकि खराबी के कारण जहाज पानी में घुस गया था 
  • घटना की जानकारी जैसे ही इंडियन कोस्ट गार्ड को मिली 
coast civilians stranded on Mangaluru showed bravery rescued 15 Syrian Indian Coast Guard
      
Advertisment